RCB की धमाकेदार जीत के साथ ट्विटर पर Memes की बाढ़, किसी ने बताया सदगुरु का चमत्कार तो किसी ने अंबानी की पार्टी का किया जिक्र

Published : Apr 03, 2023, 09:42 AM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 10:49 AM IST
rcb beats mumbai memes1

सार

लंबे समय से आईपीएल के कई सीजन में हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ट्रोलर्स के निशाने पर रही है पर रविवार को मुकेश अंबानी की फ्रेंचाइजी वाली मुंबई इंडियंस को हराकर आरसीबी के फैंस को मीम्स बनाने का मौका मिल गया।

ट्रेंडिंग डेस्क. IPL 2023 में रविवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की है। इस जीत के हीरो विराट कोहली और आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस रहे। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस और आरसीबी को लेकर मजेदार मीम्स आने शुरू हो गए हैं।

मुंबई इंडियंस हो रही ट्रोल

लंबे समय से आईपीएल के कई सीजन में हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ट्रोलर्स के निशाने पर रही है पर रविवार को मुकेश अंबानी की फ्रेंचाइजी वाली मुंबई इंडियंस को हराकर आरसीबी के फैंस को मीम्स बनाने का मौका मिल गया। एक यूजर ने मुकेश अंबानी का फोटो शेयर किया जिसपर कैप्शन था, 'अरे यार पार्टी के चक्कर में भूल ही गया कि मैच भी था। '

एक और यूजर ने स्टेडियम के फैन स्टैंड का फोटो शेयर किया जिसमें आरसीबी का सपोर्ट करते सदगुरु नजर आ रहे हैं। कई फैंस ने कहा, ‘ये हैं आरसीबी की जीत की असली वजह। जिसके सपोर्ट में सदगुरु आ जाएं, वो कैसे हार सकते हैं।’ देखें ऐसे ही मजेदार मीम्स...

एक ट्वीट में फिल्म थ्री ईडियट्स का दृश्य दिखाया गया है। जिसमें लाइब्रेयिन को रोहित शर्मा बताया गया है और वे प्रिंसिपल (अंबानी) से कह रहे हैं - ‘मैच वो जीत रहे हैं, आईपीएल हम जीतेंगे।’

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video
Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!