Delhi Earthquake : दिल्ली में भूकंप आते ही ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, आपदा को भी बना दिया ईवेंट

अफगानिस्तान में आए इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली के अलावा, उत्तराखंड, पंजाब और यहां तक मध्यप्रदेश के ग्वालियर तक में कंपन्न महसूस किया गया।

Piyush Singh Rajput | Published : Mar 22, 2023 5:21 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 10:56 AM IST

वायरल डेस्क. अफगानिस्तान में मंगलवार रात आए 6.6 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके लगने से लोग दहशत में सड़कों पर आ गए। इसके बाद से ट्विटर पर #DelhiEarthquake ट्रेंड करने लगा। वहीं दिल्ली के लोग इस आपदा को भी ईवेंट बनाने से पीछे नहीं हटे और दिल्ली में आए भूकंप से जुड़े मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे।

पहले तो लोगों ने भूकंप से जुड़े फोटो और वीडियो डालकर कंफर्म करना शुरू किया कि कहां-कहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक मीम में मजे लेते हुए लिखा गया, ‘अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में’।

 

Delhi NCR में मंगलवार रात 10 बजकर 18 मिनट पर तेज कंपन महसूस किया गया। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.6 थी। वहीं इसका केंद्र जमीन से 156 किलोमीटर की गहराई में अफगानिस्तान का फायजाबाद रहा।

 

अफगानिस्तान में आए इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा, उत्तराखंड, पंजाब और यहां तक मध्यप्रदेश के ग्वालियर तक में महसूस किए गए।

 

 

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!