पति से बड़ा रुपैया : 3 करोड़ की लॉटरी जीती तो पति को छोड़कर भागी, दूसरे से कर ली शादी

Published : Mar 21, 2023, 07:24 PM IST
woman wins lottery

सार

कानूनी दांव-पेंच में फंसने के बाद नारिन की पत्नी ने कहा कि वह अपने पति को छोड़कर नहीं भागी बल्कि दोनों लंबे समय से अलग रह रहे थे।

ट्रेंडिंग डेस्क. कहते हैं कि आज के दौर में पैसा रिश्तों से बड़ा हो गया है, लोग पैसों के लिए सालों पुराने रिश्ते तोड़ देते हैं ये जानते हुए भी कि पैसा किसी के साथ नहीं जाता। इसी बीच थाइलैंड से एक ऐसी हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है जहां एक शख्स की पत्नी लॉटरी जीतने के बाद किसी दूसरे मर्द के साथ भाग गई। जब पति विदेश से वापस लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

तोड़ दिया 20 साल पुराना रिश्ता

रिपोर्ट्स के मुताबिक थाइलैंड में रहने वाला नारिन नामक शख्स की शादी 20 साल पहले चावीवन नाम की लड़की से हुई थी। नारिन नौकरी के चक्कर में साउथ कोरिया में ज्यादा वक्त रहते थे। नारिन को घर वापसी पर जब अपनी पत्नी नहीं मिली तो उसने उसे फोन लगाया, जिसपर पत्नी ने उससे अलग होने की बात कही। उसकी पत्नी ने बताया कि वह किसी और के साथ रहने लगी है। तभी नारिन को पता चला कि उसकी पत्नी ने हाल ही में तीन लाख पाउंड यानी तकरीबन 3 करोड़ रु की लॉटरी जीत ली थी। इसकी बाद वह दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई।

पत्नी ने कही ये बात

कानूनी दांव-पेंच में फंसने के बाद नारिन की पत्नी ने कहा कि वह अपने पति को छोड़कर नहीं भागी बल्कि दोनों लंबे समय से अलग रह रहे थे। नारिन की पत्नी ने कहा कि सालों से उसका पति द. कोरिया में था और वे पहले ही अलग हो गए थे। नारिन की पत्नी चावीवन ने उससे लॉटरी वाली बात छिपाकर रखी थी पर उसकी बेटियों ने नारिन को सब बता दिया।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें…

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर