Patna Junction : पॉर्न मूवी स्क्रीन पर चलने के बाद पटना जंक्शन कर रहा ट्रेंड, 14 हजार से ज्यादा ट्वीट, कुछ यूजर्स भड़के तो कुछ ने बनाए मीम्स

शर्मसार करने वाली घटना के दौरान कोई अपने परिवार के साथ यात्रा की तैयारी में था तो कोई बच्चों के साथ और टीवी स्क्रीन पर चल रही थी पॉर्न क्लिप।

वायरल डेस्क. रविवार शाम पटना स्टेशन के टीवी स्क्रीन पर पॉर्न मूवी चलने की घटना के बाद ‘पटना जंक्शन’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर मंगलवार सुबह तक इसे लेकर 14 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। ज्यादातर लोग इस घटना का वीडियो देखकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं अजीब बात यह है कि इसे लेकर कुछ लोगों ने मीम्स बनाना भी शुरू दिया है। इस घटना के कई वीडियो क्लिप वायरल हाे रहे हैं, शर्मसार करने वाली घटना के दौरान कोई अपने परिवार के साथ यात्रा की तैयारी में था तो कोई बच्चों के साथ और टीवी स्क्रीन पर चल रही थी पॉर्न क्लिप।

 

Latest Videos

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

साेशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग काफी आक्रोश में हैं। कई लोगों ने इसे लेकर पूर्व मध्य रेल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। एक यूजर ने कहा, ‘रेलव अधिकारी जरा सोचें कि इस दौरान आपके बच्चे आपके साथ से सब देख रहे होते, तो कैसा लगता’? एक और यूजर ने लिखा, ‘किसी की मां तो किसी की बहन वहां स्टेशन पर साथ में रही होगी और उनके सामने ब्लू फिल्म चलने लगी।’ इसी बीच पूर्व मध्य रेल ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि एडवरटाइजिंग एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल टेंडर निरस्त किया गया है और एफआईआर भी दर्ज की गई है।

 

मीम्स बनाने से भी पीछे नहीं हटे लोग

इस शर्मनाक घटना पर एक और जहां ट्विटर यूजर्स ने जमकर नाराजगी जाहिर की तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने मीम्स बनाकर वायरल करने शुरू कर दिए हैं।

 एक और यूजर ने लिखा, ‘पटना जंक्शन वाली घटना के बाद कहीं रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट में एंटरटेनमेंट टैक्स न जोड़ दे।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पटना जंक्शन के नाम पर पॉर्न क्लिप डालना बंद कर दो।’

 

 

एक और यूजर ने लिखा, ‘पटना वाली घटना पर खुद पटना के लोग मीम्स बना रहे हैं, कितनी शर्म की बात है।’

 

यह भी देखें : पटना पोर्न वीडियो का मामला हुआ इंटरनेशनल, पोर्न स्टार का दावा- वो शायद मेरा वीडियो था

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

Arjun Rampal ने Baba Mahakal के दरबार में लगाई अर्जी #shorts
कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi
'मुसलमानों के आप सच्चे हमदर्द हैं तो खामोश बैठ जाओ', Maulana Sajid Rashidi ने Owaisi को जमकर सुनाया
Patna: RJD नेता Tej Pratap Yadav की होली देख लीजिए