सार
पटना के रेलवे स्टेशन पर हुई इस शर्मनाक घटना को लेकर पोर्न स्टार ने मजे लेना शुरू कर दिया। वीडियो रीट्वीट करने के बाद उन्होंने कई फैंस के सवालों के जवाब भी दिए।
वायरल डेस्क. पटना रेलवे स्टेशन पर चले पोर्न वीडियो का मामला इंटरनेशनल हो गया है। इसे लेकर पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) ने ट्वीट भी किया है। केंड्रा ने #BiharRailwayStation के हैशटैग के साथ घटना का वीडियो रीट्वीट किया। जिसपर एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछ लिया कि क्या पटना स्टेशन वाला वीडियो आपका है, आपको पता है? इसपर केंड्रा ने लिखा, ‘शायद वो मेरा वीडियो है।’
लोगों ने कहा- यहां भी पब्लिसिटी?
पटना के रेलवे स्टेशन पर हुई इस शर्मनाक घटना को लेकर पोर्न स्टार ने मजे लेना शुरू कर दिया। वीडियो रीट्वीट करने के बाद उन्होंने कई फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। वहीं कई यूजर्स ने दावा किया वायरल वीडियो में पोर्न स्टार एनिसा केट नजर आ रही थी। हालांकि, कई यूजर्स ने इसपर नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने कहा, ‘ये शर्मनाक घटना है, ये कोई अच्छी बात नहीं है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खुद की ऐसी पब्लिसिटी कौन करता है?’। मामला जो कुछ भी हो इस घटना ने पटना रेलवे स्टेशन व उसके प्रबंधन को शर्मसार कर दिया है।
क्या हुआ पटना रेलवे स्टेशन पर?
दरअसल, रविवार शाम को पटना रेलवे स्टेशन पर तब हड़कंप मच गया जब वहां विज्ञापन के लिए लगाए गए टीवी स्क्रीन पर पॉर्न मूवी चलने लगी। शर्मसार करने वाली घटना के दौरान कोई अपने परिवार के साथ यात्रा की तैयारी में था तो कोई बच्चों के साथ। घटना के बाद रेलवे ने संबंधित एजेंसी का टेंडर निरस्त कर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं सोशल मीडिया पर ‘पटना जंक्शन’ ट्रेंड कर रहा है।
कौन हैं केंड्रा लस्ट?
केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) एक अमेरिकी पोर्न स्टार हैं। केंड्रा का असली नाम मिशेल ऐनी मेसन है और वे पेशेवर रूप से केंड्रा लस्ट के रूप में जानी जाती हैं। पॉर्न स्टार और पॉर्न फिल्म डायरेक्टर होने से पहले केंड्रा लंबे समय तक वेबकैम गर्ल रही हैं।
यह भी पढ़ें : पॉर्न मूवी स्क्रीन पर चलने के बाद पटना जंक्शन कर रहा ट्रेंड, 14 हजार से ज्यादा ट्वीट, कुछ यूजर्स भड़के तो कुछ ने बनाए मीम्स