Funny Video : अपनी हरकतों की वजह से मशहूर हुआ ये वेटर, लोग कहते हैं 'एकदिन ये किसी को हार्ट अटैक देकर रहेगा'

Published : Apr 01, 2023, 05:13 PM ISTUpdated : Apr 01, 2023, 05:30 PM IST
funny waiter that frightens customers

सार

इस वीडियो को ‘हंसना जरूरी है’ नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. आज के दौर में मशहूर होने के लिए लोग अजीबोगरीब हरकतें करने से भी पीछे नहीं हटते। रील्स के जमाने में ये ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है नतीजन दुनियाभर से लोगों की अजीबोगरीब हरकतें हमें रोज देखने मिलती हैं। ट्विटर पर इन दिनों एक वेटर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, ये वेटर अपनी हरकतों की वजह से मशहूर हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसकी हरकत एक दिन किसी काे हार्ट अटैक लाकर रहेंगी।

आखिर ऐसा क्या कर रहा वेटर?

दरसअल, वायरल वीडियाे में एक होटल का वेटर लोगों को खाना सर्व करता हुआ दिखता है। खाना सर्व करने के दौरान ये अपने दूसरे हाथ में खाली बर्तन भी रखता है और ग्राहक के पास जाकर अचानक से वो बर्तन उसके ऊपर गिराने की एक्टिंग करता है। बस इतने में ही लाेग बुरी तरह डर जाते हैं। वेटर अलग-अलग सीट पर जाकर इस तरह की हरकत करता है, जिसमें कई लोग तो डरकर कुर्सी से नीचे ही गिर जाते हैं। देखें वायरल वीडियो…

 

 

इस वीडियो को ‘हंसना जरूरी है’ नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें : पास होने के लिए आंसर शीट में लिख दिए गाने, फिर टीचर ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हो रही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की आंसर शीट

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो