इस छात्र ने सबसे पहले फिल्म थ्री ईडियट का पूरा गाना ‘गिव मी सम सन शाइन’ लिख डाला। दूसरे सवाल के जवाब में छात्र ने टीचर की तारीफ करना शुरू कर दिया।
वायरल डेस्क. पास होने के लिए स्टूडेंट एग्जाम में कई तिकड़म लगाते हैं, तो कुछ छात्र जवाब नहीं बनने पर प्रश्न को छोड़ देते हैं। पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र ने पास होने के लिए आंसर शीट में गाने लिख डाले। इस छात्र ने तीन सवाल के जवाब पर बॉलीवुड गाने लिख दिए, वहीं टीचर ने भी कॉपी चेक करते हुए उसे उसी अंदाज में रिमार्क दे डाला। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University Answersheet) की ये आंसर शीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आंसर शीट पर लिखे ये गाने
इस छात्र ने सबसे पहले फिल्म थ्री ईडियट का पूरा गाना ‘गिव मी सम सन शाइन’ लिख डाला। दूसरे सवाल के जवाब में छात्र ने टीचर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैडम आप बेहतरीन टीचर हैं बस मेरी ही गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं करता।’ वहीं तीसरे सवाल के जवाब में छात्र ने फिल्म पीके का गाना ‘भगवान है कहां रे तू’ लिख डाला। इस वायरल आंसर शीट को देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
टीचर ने दिया मजेदार जवाब
इस वायरल आंसर शीट में टीचर ने छात्र को उसी के अंदाज में जवाब दिया। टीचर ने पहले पेज पर लिखा, ‘अच्छे विचार हैं, पर ये यहां काम नहीं करने वाला’। वहीं दूसरा पेज खाली देखकर टीचर ने लिखा, ‘आपको यहां और गाने लिखने चाहिए थे।’ देखें वीडियो…
यह भी पढ़ें : शादी में चला रहे थे फ्लेयर गन, अचानक दुल्हन के मुंह पर हो गया धमाका, सामने आया खौफनाक वीडियो