Srinagar G20 Meeting : कश्मीर के साहिल संतूर हवा में घोलेंगे संगीत का जादू, संतूर के उस्ताद पंडित शिव कुमार को किया याद

संतूर वादक साहिल संतूर (नूर मोहम्मद भट्ट) ने आवाज द वॉइस को दिए इंटरव्यू में कहा कि विदेशी अतिथियों के सामने उनका पहला प्रदर्शन होटल गैलरी में होगा व चार दिनों तक कार्यक्रम के अंत तक वे संतूर वादन करेंगे।

वायरल डेस्क. श्रीनगर में G-20 बैठक के उपलक्ष्य में आज से कश्मीर के संतूर वादक नूर मोहम्मद भट्ट हवा में संगीत का जादू घोलेंगे। साहिल संतूर के नाम से मशहूर नूर मोहम्मद भट्ट के परफॉर्मेंस के अलावा यहां कई सांस्कृति कार्यक्रम व नृत्य आयोजित किए गए हैं। जी-20 बैठक में शामिल होने जा रहे अतिथियों के स्वागत के लिए यहां खास तौर पर व्यवस्था की गई है। बता दें कि श्रीनगर में जी-20 बैठक के लिए रविवार से ही अतिथियों का आना शुरू हो गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अतिथियों का स्वागत

Latest Videos

अतिथियों को यहां के डल लेक स्थित सबसे बेहतरीन होटल्स में ठहराया गया है। इसके पहले अतिथियों का स्वागत कश्मीरी लोकगीतों के साथ-साथ बहु-सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ किया गया। पारंपरिक पोशाक पहने नर्तकियों, गोजरी गीतों और पंजाबी नृत्य के साथ मेहमानों का स्वागत किया गया। 

विदेशी अतिथियों पर छाएगा संतूर का जाूद

वहीं संतूर वादक साहिल संतूर (नूर मोहम्मद भट्ट) ने आवाज द वॉइस को दिए इंटरव्यू में कहा कि विदेशी अतिथियों के सामने उनका पहला प्रदर्शन होटल गैलरी में होगा व चार दिनों तक कार्यक्रम के अंत तक वे संतूर वादन करेंगे। संतूर वादक ने कहा कि संतूर मुख्य रूप से कश्मीर के सूफियाना संगीत से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने मशहूर संतूर वादक उस्ताद पंडित शिव कुमार शर्मा काे याद किया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड संगीत में संतूर को पंडित शिव कुमार शर्मा ही लेकर आए थे। इस अवसर पर संतूर वाद नूर मोहम्मद भट्ट ने कहा कि कश्मीर में अब पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है, कश्मीर को लेकर उनकी सोच में काफी बदलाव भी आया है। 

बचपन से कर रहे संतूर वादन

कश्मीर के बडगाम में रहने वाले 29 वर्षीय संतूर वादक पिछले 10 वर्षों से अपनी कला का जादू बिखेरते आ रहे हैं। नूर मोहम्मद बचपन से ही इस कला में पारंगत हो गए थे और उन्होंने श्रीनगर के कई हाेटल्स में अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर नूर ने कहा, ‘मैंने कई शादियों में भी संतूर वादन किया है, लोग संतूर पर कश्मीरी संगीत को बहुत पसंद करते हैं, ये तेज आवाज वाली संगीत से काफी बेहतर लगता है। धीरे-धीरे इस तरह के संगीत का ट्रेंड बढ़ने लगा है।’

कंटेन्ट सोर्स : आवाज द वॉइस

इस आर्टिकल को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड