
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक घोड़े और उसकी ट्रेनर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में घोड़े की ट्रेनर अपने हाथ पास लाकर उसे रस्सी से बांधने की एक्टिंग करती है। इससे घोड़े को लगता है कि सचमुच उसे रस्सी बांध दी गई है। इसके बाद लड़की उसके सामने ऐसे हाथ बढ़ाती है जैसे वह रस्सी खींच रही हो, और देखते-देखते घोड़ा चल पड़ता है। इस वायरल वीडियो काे देखकर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये जादू है या साइकोलॉजी?