ओपन सर्कस में कलाबाजी कर रहा था शख्स तभी हो गया हादसा, देखें वायरल वीडियो

Published : May 21, 2023, 04:31 PM IST
open circus accident man falls

सार

करतब करने के लिए सर्कस में काम करने वाले लोग जमकर प्रैक्टिस करते हैं लेकिन कई बार तमाम प्रैक्टिस के बावजूद चूक हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल डेस्क. सर्कस में आपने एक से एक हैरतअंगैज करतब देखे होंगे। ऐसे करतब करने के लिए सर्कस में काम करने वाले लोग जमकर प्रैक्टिस करते हैं लेकिन कई बार तमाम प्रैक्टिस के बावजूद चूक हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक ओपन सर्कस में शख्स करतब करता नजर आता है लेकिन तभी वह जॉय राइड से अचानक नीचे गिर जाता है। इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 12 लाख बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना