
वायरल डेस्क. सर्कस में आपने एक से एक हैरतअंगैज करतब देखे होंगे। ऐसे करतब करने के लिए सर्कस में काम करने वाले लोग जमकर प्रैक्टिस करते हैं लेकिन कई बार तमाम प्रैक्टिस के बावजूद चूक हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक ओपन सर्कस में शख्स करतब करता नजर आता है लेकिन तभी वह जॉय राइड से अचानक नीचे गिर जाता है। इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 12 लाख बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…