टॉपलेस होकर डॉग्स घुमाने निकल पड़ी युवती, पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो कहने लगी ये बात

Published : May 21, 2023, 10:04 AM ISTUpdated : May 21, 2023, 11:22 AM IST
topless woman walking with dog3

सार

टॉपलेस युवती को देख सड़क से गुजर रहे राहगीर हैरत में पड़ गए और उसके वीडियो भी बनाने लगे थे। वहीं युवती ने अधिकारियों से कहा कि वह बस अपने कुत्तों को घुमा रही है इसमें गलत क्या है।

वायरल डेस्क. दक्षिणी ब्राजिल के सेंटा कैटरीना प्रांत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवती को टॉपलेस होकर डॉग्स घुमाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला को बीच सड़क में अर्द्धनग्न देख राहगीर हैरान रह गए तभी मुनसिपल गार्ड्स व पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की।

टॉपलेस होकर डॉग्स को घुमाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना 13 मई की है जिसके फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया गया कि सेंटा कैटरीना की सड़कों पर इस टॉपलेस युवती को पहले समझाइश देने की कोशिश की गई पर वह नहीं मानी। इसके बाद वह अधिकारियों से अभ्रदता करने लगी और उनपर थूक दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

टॉपलेस युवती को देख सड़क से गुजर रहे राहगीर हैरत में पड़ गए और उसके वीडियो भी बनाने लगे थे। वहीं युवती ने अधिकारियों से कहा कि वह बस अपने कुत्तों को घुमा रही है इसमें गलत क्या है। अधिकारियों ने बताया कि युवती की उम्र 28 से 29 वर्ष के बीच लग रही थी और वह बहुत ज्यादा परेशान भी नजर आ रही थी। गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल सहायता भी दी जा रही है। इसी बीच एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जल्द ही ये मोहतरमा अपना ओनली फैन पेज बनाने वाली हैं’

सोशल मीडिया पर महिला की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर में वह टॉपलेस होकर अपने दो डॉग्स को घुमाती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तस्वीर में पुलिस उसे गिरफ्तार करते हुए दिख रही है।

यह भी देखें : इन्हें कहते हैं दुनिया की सबसे हॉट टेनिस इंफ्लूएंसर, लाखों हैं दीवाने

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना