
वायरल डेस्क. इंसान छोड़िए अब लोगों को ऐसी चीजों से प्यार होने लगा है जो अस्तित्व में ही नहीं हैं, यानी ऐसी चीज से प्यार होना जो जीवित ही नहीं है। चलिए प्यार तक तो ठीक था, हद तो तब हो जाती है जब ऐसी ‘नॉन लिविंग थिंग’ से लोग शादी कर बैठते हैं। जी हां, जापान के एक शख्स ने तो एक वर्चुअल डॉल से ब्याह रचा लिया था, हालांकि उसे अब एक बात का अफसोस भी है।
जानें क्या है डॉल से शादी का मामला?
ये कहानी है जापान के Akihiko Kondo की जिसने वर्चुल रिएलटी सिंगर Hatsune Miku से शादी कर ली थी। उसने धूमधाम से ये शादी की थी जिसमें उसके कई दोस्त और मेहमान शामिल हुए थे। इस शख्स ने अपनी शादी में लगभग 12 लाख रु भी खर्च किए थे। लेकिन उसे इस बात का आज भी अफसोस है कि उसकी अनोखी शादी में उसके परिवार से कोई नहीं आया।
बेटे की शादी पर मां नहीं कही ये बात
अखिखो कॉन्डो ने बताया कि उसे सबसे ज्यादा इस बात का दुख है कि उसकी मां उसकी शादी में शामिल नहीं हुई। उसे लगा कि उसकी मां कम से कम उसकी भावनाओं को समझेगी। वहीं अखिखो की मां ने कहा कि वे अपने बेटे की शादी में इसलिए नहीं गई क्योंकि वे चाहती थीं कि अखिखो किसी ऐसी लड़की से शादी करे जो इंसान हो, जिंदा हो उनके बीच रह सके और वे उससे बात कर सकें न कि एक वर्चुअल कैरेक्टर से जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं।
शादी में पहुंचे थे इतने लोग
Akihiko Kondo की शादी में कुल 40 लोग शामिल हुए थे। उसके कई दोस्तों ने उसकी इस शादी का विरोध किया था और इसे खुद के साथ एक मजाक बताया था। बता दें कि शादी के दिन Akihiko डॉल को खुद लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से अपनी अनोखी शादी के बारे में कहा, ‘मैंने इसे अपनी खुशी के लिए किया। इस डॉल ने मुझे कभी धोखा नहीं दिया, ये इंसानों की तरह नहीं है। मैं हमेशा इसके बारे में सोचता हूं और हमेशा इससे प्यार करूंगा।’
यह भी देखें : कुर्सी में अचानक प्रकट होने वाली लड़की का खुला रहस्य, लोगों ने पकड़ ली जादूगर की एक गलती
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…