कुर्सी में अचानक प्रकट होने वाली लड़की का खुला रहस्य, लोगों ने पकड़ ली जादूगर की एक गलती

Published : May 19, 2023, 12:52 PM ISTUpdated : May 19, 2023, 12:53 PM IST
chair magic secret revealed

सार

इस वीडियो को @Figensport नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख 90 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में जादूगर इसी जादू को एक मंच पर फिर दोहराता है और फिर चमत्कारिक रूप से एक खूबसूरत लड़की कुर्सी में प्रकट हो जाती है।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर लंबे समय से एक जादूगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खाली कुर्सी पर जादू से लड़की को प्रकट कर देता है। हालांकि, अब एक वायरल वीडियो से जादूगर का ये रहस्य खुल गया है। यूजर्स का दावा है कि उन्होंने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

इस जादू पर यकीन करना मुश्किल

दरअसल, एक जादूगर अपनी इस कलाबाजी से पूरी दुनिया में मशहूर हुआ। कई मैजिक शोज में उसके इस जादूई खेल को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस जादू में एक खाली कुर्सी मंगाई जाती थी, जिसपर जादूगर काला कपड़ा डालकर जादूई मंत्र बाेलता था और अचानक उस कुर्सी पर एक खूबसूरत लड़की प्रकट हो जाती थी। इस जादू को देखकर हजारों दर्शकों की आंखें फटी रह जाती थीं। सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो जमकर वायरल हुए और लोग पता नहीं कर पाए कि आखिर ये कैसे संभव है। पर अब एक वायरल वीडियो से इसकी गुत्थी सुलझती नजर आ रही है।

क्या खुल गई जादूगर की पोल?

इस वीडियो को @Figensport नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख 90 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में जादूगर इसी जादू को एक मंच पर फिर दोहराता है और फिर चमत्कारिक रूप से एक खूबसूरत लड़की कुर्सी में प्रकट हो जाती है। पर यूजर्स ने वीडियो में एक ऐसी चीज पकड़ी जिससे जादूगर की पोल खुलती नजर आ रही है। दरअसल, युवती के कुर्सी में प्रकट होने के बाद कुर्सी का बीच का हिस्सा कुछ खुला नजर आता है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती एक जिम्नास्ट है जो अपने शरीर के लचीलेपन का फायदा उठाकर इसी कुर्सी के अंदर बैठी होती है। वहीं जादूगर जैसे ही काला पर्दा डालता है वह बाहर आ जाती है। हालांकि, कई लोगों ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि आखिर इतनी छोटी कुर्सी में कोई कैसे फिट हो सकता है? देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : इतना भयानक तूफान कि हवा में उड़ता दिखा भारी भरकम सोफा, सामने आया खौफनाक वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो