इस वीडियो को ट्विटर पर @GuruOfNothing69 नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
वायरल डेस्क. कहते हैं कि प्रकृति से ज्यादा ताकतवर कुछ नहीं होता। कई बार आंधी तूफान इतने ताकतवर होते हैं कि अपने सामने आने वाली हर चीज को उड़ाते हुए चले जाते हैं। तुर्की का एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भयानक आंधी-तूफान में एक मकान उड़ जाता है और वहां रखा भारी-भरकम सोफा भी हवा में गोते लगाने लगता है।
इतनी थी तूफान की रफ्तार
इस वीडियो को ट्विटर पर @GuruOfNothing69 नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भयानक आंधे कैसे भारी-भरकम सोफे को उड़ा ले जाती है। घटना देश की राजधानी अंकारा की बताई जा रही है। इस तूफान ने यहां भयानक तबाही मचाई है। अंकारा के महापौर मंसूर यावस ने ट्विटर पर निवासियों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी। यहां हवा की औसत रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंची। वहीं कई इलाकों में ये रफ्तार इससे कई ज्यादा थी।
ऐसा तूफान मैंने जीवन में पहली बार देखा
लोगों को आगाह करने के बाद अंकारा के महापौर मंसूर ने कहा कि मैं पचास साल का हूं और मैंने अपनी जिंदगी में इतना खतरनाक तूफान पहले कभी नहीं देखा। इस तूफान के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कई इलाकों तूफान ने कच्चे मकानों को मिट्टी में मिला दिया है और कई लोग लापता हैं। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘जरा सोचिए कि आप खिड़की से बाहर देख रहे हों और ये सोफा सीधे आपकी ओर आ रहा हो।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ऐसी चीजें बस तुर्की में ही हो सकती हैं।’
यह भी देखें : भीषण टक्कर के साथ ट्रक के नीचे घुसी कार, लेकिन हुआ ऐसा चमत्कार जिसपर यकीन करना मुश्किल, देखें वीडियो