इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है, ‘कुछ ज्यादा नहीं, बस पत्नी सच्चे मन से करवा चौथ रखती है।’

वायरल डेस्क. कहावत है कि जाको राखे साईयां मार सके न कोई..। साेशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है। वायरल वीडियो एक भीषण सड़क हादसे का है जिसमें एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार ट्रक के नीचे आ जाती है। इस भीषण सड़क हादसे में कार चकनाचूर हो जाती है इसके बाद जो होता है उसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

कार का गेट खोलते ही हैरान हुए लोग

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग कार की ओर दौड़ते हैं। वे ये देखने के लिए कार का दरवाजा खोलते हैं कि अगर कोई जीवित बचा हो तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा सके। इसी बीच एक शख्स क्षतिग्रस्त कार का गेट खोलकर मलबा हटाता है और तभी चमत्कार हो जाता है। कार के अंदर से उसका चालक बिना कोई खरोंच के बाहर निकलता है, जिसे लोग देखते रह जाते हैं।

क्या यमराज छुट्टी पर हैं?

इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है, ‘कुछ ज्यादा नहीं, बस पत्नी सच्चे मन से करवा चौथ रखती है।’ दरअसल, इतने भीषण हादसे में इस शख्स का बचना सचमुच किसी चमत्कार से कम नहीं है। वायरल वीडियो पर लोगों ने हैरानी जताते हुए कमेंट् भी करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘इसकी पत्नी पक्का कलयुग की सावत्री होगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एयर बैग इतने सुरक्षित हाेते हैं, कभी सोचा नहीं था।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आज यमराज छुट्टी पर हैं।’ देखें वायरल वीडियो…

Scroll to load tweet…

यह भी देखें : Jallikattu ही नहीं दुनिया में ये 4 खेल हैं सबसे खतरनाक, जिसमें बना रहता है जान का खतरा

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…