Hindi

इतनी है रेचल की उम्र

26 साल की रेचल यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी से टेनिस प्लेयर रही हैं। अब वे इस खेल को अपनी खूबसूरती के साथ प्रमोट कर रही हैं।

Hindi

लाखों हैं इनके दीवाने

इंस्टाग्राम पर इस पूर्व टेनिस प्लेयर की फोटोज देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं। टेनिस कोर्ट में रेचल अपने हॉट फोटोज क्लिक कराकर शेयर करती हैं।

Image credits: Rachel stuhlmann instagram
Hindi

इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स

टेनिस खेल से ज्यादा यूजर्स रेचल की हॉट फोटोज देखने के लिए भी उन्हें फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: Rachel stuhlmann
Hindi

आगे करने वाली हैं ये काम

रेचल ने अपने करियर को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी फैन फॉलोइंग देखते हुए खुद की एक सब्सक्रिप्शन साइट शुरू करने वाली हैं।

Image credits: Rachel stuhlmann
Hindi

फैशन ब्रैंड भी करेंगी लॉन्च

रेचल ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वे जल्द ही एक फैशन कलेक्शन लॉन्च करने वाली हैं। ये कलेक्शन उनकी साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा।

Image credits: Rachel stuhlmann
Hindi

इनसे मिली प्रेरणा

अपने हॉट फोटोज की सब्सक्रिप्शन साइट लॉन्च करने के बारे में रेचल ने कहा कि वे स्पोर्ट्स सिलेब्रिटी  Paige Spiranac से प्रेरणा ले रही हैं।

Image credits: Rachel stuhlmann
Hindi

पैसा कमाने का नया प्लान

रेचल ने कहा कि पेज की तरह वे भी अपनी सब्सक्रिप्शन साइट से पैसा कमाएंगी। जहां उनका एक्सक्ल्यूसिव कंटेन्ट देखने के लिए फैंस को कुछ कीमत चुकानी होगी।

Image credits: Rachel stuhlmann
Hindi

बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

बता दें कि रेचल के इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादातर बोल्ड फोटोज मौजूद हैं। उन्होंने अबतक कुल 193 पोस्ट किए हैं।

Image credits: Rachel stuhlmann
Hindi

एडल्ट कंटेन्ट की ओर रेचल

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी सब्सक्रिप्शन साइट में यूजर्स को और ज्यादा बोल्ड या एडल्ट कंटेन्ट परोस सकती हैं।

Image credits: Rachel stuhlmann

मॉडल का दावा : अंजान व्यक्ति ने गंदे काम के लिए दिया था 8 करोड़ का ऑफर

PornStar बनने के लिए पति को दिया तलाक, जानें इस महिला की अजीब दास्तां

Hanuman Jayanti: पाकिस्तान में आज भी मौजूद है ये चमत्कारी हनुमान मंदिर

Adult मॉडल ने अपने फॉलोअर्स से कर डाली एक अजीब डिमांड