टैक्सास की इस खूबसूरत मॉडल ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसे एक फैन ने संबंध बनाने के लिए 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ रु का ऑफर दिया।
Viral May 12 2023
Author: Piyush Singh Rajput Image Credits:jenna lee instagram
Hindi
रात बिताने के लिए लगी थी बोली
मॉडल ने दावा किया कि यह फैन उसके साथ एक रात बिताने के लिए बोली लगा रहा था। बोली 10 हजार डॉलर्स से शुरू हुई थी, जो 1 मिलियन डॉलर तक जा पहुंची।
Image credits: jenna lee instagram
Hindi
मॉडल ने बताया इसे गंदा काम
ओनली फैन मॉडल ने कहा कि उसने 1 मिलियन डॉलर के ऑफर को ठुकरा दिया। क्योंकि उसकी नजरों में किसी अंजान व्यक्ति से संबंध बनाना एक बेहद गंदा काम था।
Image credits: jenna lee
Hindi
मॉडल ने लिया फिर ये फैसला
जेना ने कहा, निश्चित ही वह व्यक्ति एक अरबपति था और उसके पास पैसों की कमी नहीं थी। पर मैं बहुत छोटी थी और मुझे अपने भविष्य को लेकर काफी चिंता था। इसी वजह से मैंने वह ऑफर ठुकरा दिया।
Image credits: jenna lee instagram
Hindi
इन्हें देखने के लगते हैं पैसे
बता दें कि ओनली फैन मॉडल अपने हॉट बिकिनी फोटोज से अच्छी खासी रकम कमा रही है। मॉडल के ओनली फैन पर काफी सब्सक्राइबर हैं, जो उन्हें देखने के पैसे चुकाते हैं।
Image credits: jenna lee instagram
Hindi
इंस्टाग्राम पर लग सकता है बैन
हाल ही में जेना ने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिससे उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो सकता है। जेना इसमें एक ट्रांसपेरेंट टॉप पहनी नजर आ रही हैं।
Image credits: jenna lee instagram
Hindi
फैंस की डिमांड का खास ख्याल
जेना ने उस तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस से उनका रिएक्शन भी पूछा, जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए। फैंस के कमेंट के आधार पर जेना वैसी ही फोटो क्लिक करके शेयर करती है।
Image credits: jenna lee instagram hot photos
Hindi
इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स
बता दें कि जेना के इंस्टाग्राम पेज पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अबतक 806 से ज्यादा पोस्ट किए हैं।
Image credits: jenna lee instagram
Hindi
बोल्ड फोटोज से भरा है अकाउंट
जेना के ज्यादातर फोटोज बिकिनी में हैं और काफी ज्यादा बोल्ड हैं।