ऐसे दोस्तों से भगवान बचाए, जादूगर दोस्त के हर जादू की कैमरे के सामने खोली पोल, देखें मजेदार वीडियो

Published : May 21, 2023, 11:20 AM IST
magician friend funny video

सार

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे 86 लाख बार देखा जा चुका है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जरूर इस वीडियो में ऐसी कोई बात होगी जो इसे इतने ज्यादा व्यूज मिले हैं।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर आपके कई मैजिक ट्रिक्स देखी होंगी जिन्हें देखकर आप हैरत में पड़ गए होंगे। ऐसी मैजिक ट्रिक्स करने वाले जादूगर बहुत ही मामूली चीजों का इस्तेमाल कर भ्रम पैदा करने में कामयाब होते हैं। सोशल मीडिया पर दो दोस्तों का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दोस्त दूसरे दोस्त की मैजिक ट्रिक्स की पोल खोलता नजर आता है।

86 लाख बार देखा गया मैजिक ट्रिक्स का ये वीडियो

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे 86 लाख बार देखा जा चुका है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जरूर इस वीडियो में ऐसी कोई बात होगी जो इसे इतने ज्यादा व्यूज मिले हैं। दरअसल, इस तीन मिनट की वीडियो क्लिप में एक युवक एक से एक कई जादूई ट्रिक्स दिखाता है वहीं उसकादोस्त जैसे उसकी हर ट्रिक की पोल खोलने के लिए वहां बैठो होता है।

हर मैजिक ट्रिक की खुली पोल

वायरल वीडियो में युवक मोबाइल स्क्रीन के अंदर से एक लाल रंग का कपड़ा पीछे की ओर खींचकर दिखाता है। देखने वाले हैरत में पड़ें इसके पहले ही साथ बैठा उसका दोस्त इस ट्रिक की पोल खोल देता है। वायरल वीडियो में ऐसी कई मैजिक ट्रिक्स दिखाई गई हैं। वहीं इस मजेदार वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान लोगों को ऐसे दोस्तों से बचाए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे दोस्तों से तो दुश्मन ही बेहतर।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह जादूगर को ऐसा ही साथी मिलना चाहिए।’ देखें वीडियो…

 

 

यह भी देखें : शेरनी के जबड़े में ऐसी जबर्दस्त ताकत कि तीन-तीन बॉडी बिल्डर भी नहीं जीत पाए, देखें वायरल वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना