इस वीडियो को @Figensport नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 21 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियाे में देखा जा सकता है कि शेरनी अपने मुंह में रस्सी को दबाए नजर आती है और तीन बॉडी बिल्डर पूरी ताकत से उसे खींचते हैं।

वायरल डेस्क. आपने कहावत सुनी होगी कि जंगल के राजा शेर में कई इंसानों से ज्यादा ताकत होती है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात को प्रमाणित करता है। वायरल वीडियो में तीन हैवी बॉडी बिल्डर एक शेरनी से रस्साकशी करते नजर आते हैं। बॉडी बिल्डर दोनों हाथों से पूरी ताकत लगाते हैं पर शेरनी टस से मस नहीं होती।

शेरनी की ताकत ने सबको चौंकाया

इस वीडियो को @Figensport नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 21 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियाे में देखा जा सकता है कि शेरनी अपने मुंह में रस्सी को दबाए नजर आती है और तीन बॉडी बिल्डर पूरी ताकत से उसे खींचते हैं पर शेरनी जरा भी नहीं हिलती। इस हैरान कर देने वाले दृश्य को हर कोई अपने कैमरे में रिकॉर्ड करता है। वायरल वीडियो में शेरनी की ताकत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। देखें वीडियो…

Scroll to load tweet…

यह भी देखें : कुर्सी में अचानक प्रकट होने वाली लड़की का खुला रहस्य, लोगों ने पकड़ ली जादूगर की एक गलती

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…