मुस्लिम शख्स ने स्थापित की गणेश जी की विशाल प्रतिमा, 18 साल से पूजा में लेता है हिस्सा

पूरे देश में गणेश उत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल की एक तस्वीर सामने आई है। जहां पर हैदराबाद में एक शख्स ने भव्य पंडाल में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2022 4:15 AM IST / Updated: Sep 08 2022, 11:03 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : एक तरफ जहां देश में जात-पात और धर्म को लेकर बवाल मचा हुआ है, तो वहीं तेलंगाना के हैदराबाद में जहां हाल ही के दिनों मे सांप्रदायिक घटनाएं हुई। वहां, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई। दरअसल, एक मुस्लिम व्यक्ति ने सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को दर्शाते हुए गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की है। रामनगर निवासी मोहम्मद सिद्दीकी अपने दोस्तों के साथ गणेश जी के भव्य पंडाल में सेवा कर रहे हैं। आइए आपको भी मिलवाते हैं मोहम्मद सिद्दीकी से...

हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा
हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद सिद्दीकी, जो हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देने के लिए 18 साल से गणेश की स्थापना कर रहे हैं और कहते हैं कि सभी को एक साथ रहना चाहिए। वो बताते हैं कि "हमारे दोस्तों में भी हिंदू और मुस्लिम की भावना नहीं है, वे हमारी मस्जिद में आते हैं। मेरे दोस्त हिंदू हैं और जब मैं इफ्तार करता हूं तो वे इसमें भाग लेते हैं। मैं मूर्ति की स्थापना के लिए सभी अनुमति लेता हूं।" उन्होंने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान उन्होंने अन्नदान किया और समाज के विकास के लिए भी बहुत काम किया है।

Latest Videos

हर साल करते हैं गणेश जी की स्थापना
मोहम्मद सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम हर साल हम यहां आते हैं और मूर्ति की देखभाल करते हैं। यह वाकई समाज के लिए एक मिसाल है, जहां एक मुस्लिम व्यक्ति मूर्ति स्थापित करता है। हिंदू और मुसलमान मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं और हिन्दू भाई मोहम्मद सिद्दीकी के घर जाते है और उनके त्योहार मनाते हैं। यहां के लोग बताते हैं कि सिद्दीकी न केवल मूर्ति स्थापित करते हैं बल्कि पूजा में भी भाग लेते हैं। ये बहुत अच्छा लगता है। हिन्दू-मुस्लिम, अमीर और गरीब की भावना के बिना, हम सभी त्योहार मनाते हैं। यहां हम कोई मतभेद, जाति या धार्मिक नहीं देखते हैं। 

अलीगढ़ में महिला ने भी घर में बैठाएं गणेश जी
इसी के साथ उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में गणेश उत्सव के दौरान एक मुस्लिम महिला ने अपने घर में गणेशजी की मूर्ति स्थापति की है और विधि-विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना भी कर रही हैं। यह महिला का नाम रूबी आसिफ खान है, जो बीजेपी नेत्री हैं। मौजूदा समय में वो भाजपा महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष भी हैं।
 

ये भी पढ़ें- Ganesh Utsav 2022: ये हैं भगवान श्रीगणेश के 5 प्रसिद्ध मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर कामना

Ganesh Utsav 2022: 9 सितंबर से पहले कर लें ये उपाय, दूर होगी परेशानियां और किस्मत देने लगेगी साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री