आ गया Digital Condom,रिलेशन बनाते समय ऐसे करेगा काम

जर्मन ब्रांड Billy Boy ने 'CAMDOM' ऐप लॉन्च किया है जो प्राइवेट पलों में मोबाइल रिकॉर्डिंग से बचाता है। यह 'डिजिटल कंडोम' अनचाहे ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग से सुरक्षा देता है।

वायरल न्यूज, german health brand billy boy launches camdom app protect privacy । जर्मनी में यौन स्वास्थ्य ब्रांड, बिली बॉय ( sexual health brand, Billy Boy) ने इंटीमेट रहने के दौरान मोबाइल को प्रोटेक्ट करने की नई टेक्नालॉजी के बारे में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। दरअसल कई मर्तबा मोबाइल अपनी परमिशन के बिना ही प्रायवेट पलों में आपकी बातें दूसरों तक पहुंचा देता है। इससे बचने के लिए Billy Boy ने CAMDOM नाम का ऐप प्रोड्यूस किया है। ये एक "डिजिटल कंडोम" की तरह कार्य करता है जो स्मार्टफोन को रिलेशन बनाने के दौरान ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड करने से रोकता है। ऐसी किसी अनवांटेड रिकॉर्डिंग के खिलाफ सेफ्टी का वादा करता है। इसकी टैगलाइन, "असली कंडोम का इस्तेमाल करना जितना आसान" इस प्रोडक्ट ने सोशल मीडिया पर नई बहस भी छेड़ दी है। कई लोगों ने इस पर आश्चर्य भी जताया है।

 



डिजिटल कंडोम के बारे में नेटीजन्स को उत्सुकता

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक में कहा, "रुको, बेबी, यह अपडेट हो रहा है," और "आखिरकार, फोन रिलेशनशिप के लिए एक सेफ ऐप आ ही गया।"हालांकि मुझे 'आई लव यू' वायरस से सेफ्टी चाहिेए। कई लोगों ने पूछा, "क्या यह फ़ोन संबंधों के लिए है?" वहीं एक अन्य ने लिखा, “डब्ल्यूटीएफ एक डिजिटल कंडोम है? आप लोग अब तकनीक के नए दौर में एंट्री कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा "यह दुखद है कि ऐसे ऐप की हमें जरुरत पड़ रही है। "

निजी पलों के समय मोबाइल के ले जाता है सेफ मोड में

इनोसियन बर्लिन के साथ पार्टनरशिर में में बनाए गए, ऐप के डेवलपर्स में फेलिप अल्मेडा भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन अब लोगों लाइफ से 24 घंटों जुड़ा रहता है। इसमें सभी तरह का डेटा रखा जाता हैं। अल्मेडा ने बताया, “आपकी सहमति के बगैर यदि कोई आपके निजी पलों में एंटर करना चाहे तो ऐसी तमाम रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए, हमने पहला ऐप बनाया है जो ब्लूटूथ के इस्तेमाल के जरिए से आपके कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकता है।” इस प्रोडक्ट ऐप के बारे में कंपनी ने अपने  इंस्टाग्राम पर विस्तार से जानकारी दी है। 

 

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्तानियों ने ऐसा क्या किया,मिट गईं हाथ की लकीरें,अब चीन में कैसे करें पेमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस