पाकिस्तानियों ने ऐसा क्या किया,मिट गईं हाथ की लकीरें,अब चीन में कैसे करें पेमेंट

पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर राणा हमजा सैफ चीन के नए पाम पेमेंट टेक्नोलॉजी से हैरान। बिना वॉलेट या कार्ड के झटपट पेमेंट देखकर लोगों के उड़े होश।

Rupesh Sahu | Published : Oct 26, 2024 5:43 AM IST / Updated: Oct 26 2024, 11:35 AM IST

वायरल न्यूज, pakistani creator rana hamza saif amazed china innovative palm payment । पाकिस्तानी कंटेट क्रिएटर राणा हमजा सैफ के एक वीडियो ने पाकिस्तान के साथ भारत के लोगों को भी अट्रेक्ट किया है। सैफ की लेटेस्ट रील में चीन की नई पाम पेमेंट टेक्नीक ( innovative palm payment technology ) को दिखाया गया है। चीन की फ्यूचरिस्टिक तकनीक से पाकिस्तानी टूरिस्ट हैरान रह जाते हैं। राणा हमजा सैफ का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चीन में पेमेंट के लिए कोई वॉलेट, कार्ड की नहीं जरुरत

चीन के ज़ुझाउ ( Zhuzhou ) में एक स्टोर में पाकिस्तानी क्रिएटर ने नई टेक्नालॉजी के बारे में यूजर्स को नई इंफॉमेशन दी है। ग्रॉसरी स्टोर की इस क्लिप में सैफ और उनके दोस्त रात दो बजे एक लोकल स्टोर में पहुंचते हैं। वहां कुछ सामान खरीदते हैं, इसके बाद दुकानदार उन्हें पॉम टेक्नीक से पेमेंट के बारे में बताता है। इस दौरान एक छोटे से यंत्र पर उनको हाथ रखने के लिए कहा जाता है, इसके साथ ही पेमेंट कंपलीट हो जाता है। इस दौरान तमाम पाकिस्तानी भौचक्के रह जाते हैं। इससे पहले जब सैफ इस टेक्नालॉजी के बारे में दोस्तों को बताता है तो उनमें से एक कहता है, भाई मैं कैसे कर पाऊंगा मेरी तो हाथों की लकीरें ही मिट गई हैं। इसके बाद सभी हंसने लगते हैं।

 

Latest Videos

 

पाकिस्तानियों की डिजिटल पेमेंट प्रोसेस देख  फटी रह गई आंखें

वीडियो में, सैफ ने पाम पेमेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि सबसे पहले आपको कहीं भी अपने पाम को रजिस्टर्ड करना पड़ता है। इसे बैंक अकाउंस से अटैच्ड होना चाहिए, इसके बाद केवल ये पाम लगाकर कहीं भी पेमेंट किया जा सकता है। इसके लिए कोई कार्ड किसी पासवर्ड, ना ही कोई ओटीपी की जरुरत नहीं होती है। सैफ के साथ मौजूद दोस्तों के अलावा   तमाम पाकिस्तानी यूजर्स चीन की इस टेक्नालॉजी से भौचक्के रह जाते हैं। इसमें से एक कहता है कि पाकिस्तान में तो इस बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
 

हर्ष गोयनका भी दिखा चुके चीन की न्यू पेमेंट प्रोसेस

अप्रैल में, आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने बीजिंग में एक महिला का मेट्रो में पेमेंट प्रोसेस का एक वीडियो पोस्ट किया था। इस महिला ने अपने कैप्शन में लिखा, "टेक्नालॉजी हमारे लाइफ को इजी बना रही है...।" वह पहले अपनी हथेली को अपने अकाउंट से जोड़ती है और फिर डैक्सिंग एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सबवे स्टेशन पर टर्नस्टाइल पर अपना हाथ घुमाती है, जहां उसके वीचैट वॉलेट से उसका रेंट का ऑटो पेमेंट हो जाता है।
 


ये भी पढ़ें- 

हनुमान मंदिर में भोजन करने आए बजरंगबली ? Video हुआ Viral

Share this article
click me!

Latest Videos

राकेश टिकैत ने दी सलमान खान को सलाह, कहा- फौरन कर लें ये काम । Salman Khan । Rakesh Tikait
युवराज सिंह ने मां के बर्थडे पर पोस्ट किया भावुक करने वाला वीडियो #Shorts
डांस के दौरान गिरते-गिरते बचीं विद्या बालन #Shorts
भगवान कुबेर के इस खास मंदिर में नहीं लगता है ताला, धनतेरस पर होती है विशेष पूजा । Dhanteras 2024:
अयोध्या दीपोत्सव 2024: आसमान में जगमगाएगी 600 फीट ऊंची आतिशबाजी!