कैंसर पीड़ित मां के अंतिम दिनों में 4 साल के बेटे का प्यार देख आप भी रो पड़ेंगे!

कैंसर पीड़ित माँ के अंतिम दिनों में चार साल के बेटे का प्यार देखकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए। माँ के साथ बिताए पलों का वीडियो लाखों लोगों ने देखा और प्रार्थनाएं की।

rohan salodkar | Published : Oct 26, 2024 4:30 AM IST

बचपन में बच्चों के सबसे करीबी उनके माता-पिता होते हैं। कोई भी बच्चा, चाहे कितना भी जिद्दी या रोने वाला क्यों न हो, अगर उसके माता-पिता को कुछ हो जाए तो दुखी हुए बिना नहीं रह सकता। ऐसे ही एक हालात से गुजर रहे एक चीनी बच्चे की हरकत चीनी सोशल मीडिया पर शेयर की गई, तो चीनी सोशल मीडिया यूजर्स ने एक स्वर में कहा कि वे उस बेटे और माँ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में, कैंसर से पीड़ित और मौत का सामना कर रही माँ के पास से हटे बिना, चार साल का यांग युचेंग 'मम्मी, मम्मी' कहता रहा। बीच-बीच में वह बिस्तर पर माँ के साथ लेटकर 'आई लव यू' कहता है, इस वीडियो को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डोयिन पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। पिछले साल अगस्त में यांग युचेंग की माँ, कुन कैटुवान को पित्ताशय के कैंसर का पता चला था। 

Latest Videos

डॉक्टरों ने कुन कैटुवान को केवल पांच साल जीने का समय दिया था। पित्ताशय के कैंसर के मरीजों में से केवल पांच प्रतिशत ही जीवित रह पाते हैं। पिछले साल 17 अक्टूबर को, कुन कैटुवान के पति, यांग फैन ने अपने बेटे का वीडियो डोयिन पर शेयर करते हुए लिखा कि 30 साल की उम्र में कुन कैटुवान हमें छोड़कर चली गई। साथ ही उन्होंने कुन की मृत्यु से पांच दिन पहले फिल्माया गया माँ और बेटे का वीडियो भी शेयर किया।

 

वीडियो में, बीमार माँ के पास लेटे यांग युचेंग मासूमियत से पूछता है कि माँ उससे बात क्यों नहीं कर रही है। इस दौरान, कमजोर होते हुए भी, कुन अपने हाथ उठाने की कोशिश करती है और अपने बेटे को सोने के लिए कहती है, जैसा कि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रिपोर्ट किया है। पिता ने लिखा कि माँ को मौत के करीब जाते देख, बेटा धीरे-धीरे समझदार हो गया। 'ऐसा लग रहा था जैसे उसे सब कुछ समझ आ रहा है, लेकिन एक साथ सब कुछ समझ नहीं आया।'

 

वह हमेशा माँ को गले लगाने की जिद करता था। लेकिन जब उसे माँ की बीमारी के बारे में पता चला, तो वह उसे दिलासा देने, पानी पिलाने और उसके पैरों की मालिश करने के लिए हमेशा आगे रहता था। पिता ने लिखा, उसकी दुनिया उस बिस्तर के इर्द-गिर्द सिमट गई। मोबाइल फोन रिपेयरिंग का काम करने वाले यांग फैन ने अपनी पत्नी का इलाज शहर के एक अस्पताल में कराया। जब पैसा एक बड़ी समस्या बन गया, तो उन्होंने आय के एक स्रोत के रूप में डोयिन पर एक लाइव स्ट्रीम अकाउंट शुरू किया और अपनी पत्नी और बेटे के बारे में जानकारी और वीडियो शेयर करने लगे। आज सोशल मीडिया पर उनके 20,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी के मंत्री ने 800 बच्चों को मॉल में करवाई दिवाली की शॉपिंग #Shorts
युवराज सिंह ने मां के बर्थडे पर पोस्ट किया भावुक करने वाला वीडियो #Shorts
केजरीवाल को खरोच भी आयी तो दिल्ली की जनता ब्याज समेत बदला लेगी: संजय सिंह
'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने दिया बड़ा बयान
राकेश टिकैत ने दी सलमान खान को सलाह, कहा- फौरन कर लें ये काम । Salman Khan । Rakesh Tikait