हनुमान मंदिर में भोजन करने आए बजरंगबली ? Video हुआ Viral

एक वायरल वीडियो में, एक बंदर इंसान के साथ पंगत में बैठकर खाना खा रहा है। बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह ही खाना खा रहा है और एक भी दाना नहीं गिरा रहा है।

वाायरल न्यूज, monkey eats with man in pangat viral video  । वानर को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है। वहीं कलयुग में सर्वशक्तिमान बजरंगबली को माना जाता है, जो वानर कुल से ही आते हैं । बंदर मनुष्यों के साथ सामंजस्य बैठाने में भी महारत रखता है। बंदर- वानर- लंगूर नकल उतारने में माहरि होते हैं। इन्हें आप फास्ट लर्नर कह सकते हैं। तमाम सामानताएं होते हुए भी वानर और इंसान के बीच एक गैप होता है। इस स्थिति को दोनों ही मेंटेन करते हैं।

हनुमान जी ने किया इंसान के साथ भोजन 

अब सोचिए आप किसी जगह बैठकर पंगत में भोजन ग्रहण कर रहे हैं, इसी दौरान कोई बंदर आकर सामने बैठ जाए तो क्या होगा। यकीनन हम सभी उठकर वहां से अलग हो जााएंगे, या फिर बंदर को यहां भगा देंगे। लेकिन यहा जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो वीडियो इसके ठीक उलट है। यहां एक महोदय पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण कर रहे है। वहीं उनके साथ एक बड़ा बंदर बैठा हुआ है जो उसी थाली से भोजन कर रहा है। जिस तरह ये शख्स खाना खा रहा है, ठीक इसी स्टाइल में बंदर भी चावल का रहा है। सबसे अनोखी बात ये कि बंदर पूरे इत्मिननान से खाना खा रहा है, उसका खाया एक दाना भी जमीन पर नहीं गिर रहा है। इस बीच खाना परोसने वाला एक कार्यकर्ता बंदर को भगाने की कोशिश करता है लेकिन जिसके साथ बंदर खाना खा रहै है शख्स उसे ऐसा करने से रोक देता है।

 

Latest Videos


 

लोगों ने बताया साक्षात हनुमानजी

नेटीजन्स को सबसे चौंकाने वाली बात यही थी, इस शख्स ने एक थाली में बंदर के साथ खाना खाया लेकिन उसका रिएक्शन एकदम नॉर्मल था। फ़ुटेज में दिखाया गया है कि बंदर बड़ी बेफिक्री से थाली से फूड खा रहा है, वह चांवल, दही जैसे पदार्थ खा रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बजरंग बली ने स्वयं बजरंग बली के मंदिर में आकर भोग लगाया। जय श्री बजरंग बली।”

ये भी पढ़े- 
 'OLA की Diwali धमाका की तैयारी', लोगों ने Bhavish Aggarwal को बताया घोटालेबाज

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी