हनुमान मंदिर में भोजन करने आए बजरंगबली ? Video हुआ Viral

Published : Oct 25, 2024, 08:20 PM ISTUpdated : Oct 25, 2024, 10:32 PM IST
video went viral

सार

एक वायरल वीडियो में, एक बंदर इंसान के साथ पंगत में बैठकर खाना खा रहा है। बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह ही खाना खा रहा है और एक भी दाना नहीं गिरा रहा है।

वाायरल न्यूज, monkey eats with man in pangat viral video  । वानर को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है। वहीं कलयुग में सर्वशक्तिमान बजरंगबली को माना जाता है, जो वानर कुल से ही आते हैं । बंदर मनुष्यों के साथ सामंजस्य बैठाने में भी महारत रखता है। बंदर- वानर- लंगूर नकल उतारने में माहरि होते हैं। इन्हें आप फास्ट लर्नर कह सकते हैं। तमाम सामानताएं होते हुए भी वानर और इंसान के बीच एक गैप होता है। इस स्थिति को दोनों ही मेंटेन करते हैं।

हनुमान जी ने किया इंसान के साथ भोजन 

अब सोचिए आप किसी जगह बैठकर पंगत में भोजन ग्रहण कर रहे हैं, इसी दौरान कोई बंदर आकर सामने बैठ जाए तो क्या होगा। यकीनन हम सभी उठकर वहां से अलग हो जााएंगे, या फिर बंदर को यहां भगा देंगे। लेकिन यहा जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो वीडियो इसके ठीक उलट है। यहां एक महोदय पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण कर रहे है। वहीं उनके साथ एक बड़ा बंदर बैठा हुआ है जो उसी थाली से भोजन कर रहा है। जिस तरह ये शख्स खाना खा रहा है, ठीक इसी स्टाइल में बंदर भी चावल का रहा है। सबसे अनोखी बात ये कि बंदर पूरे इत्मिननान से खाना खा रहा है, उसका खाया एक दाना भी जमीन पर नहीं गिर रहा है। इस बीच खाना परोसने वाला एक कार्यकर्ता बंदर को भगाने की कोशिश करता है लेकिन जिसके साथ बंदर खाना खा रहै है शख्स उसे ऐसा करने से रोक देता है।

 


 

लोगों ने बताया साक्षात हनुमानजी

नेटीजन्स को सबसे चौंकाने वाली बात यही थी, इस शख्स ने एक थाली में बंदर के साथ खाना खाया लेकिन उसका रिएक्शन एकदम नॉर्मल था। फ़ुटेज में दिखाया गया है कि बंदर बड़ी बेफिक्री से थाली से फूड खा रहा है, वह चांवल, दही जैसे पदार्थ खा रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बजरंग बली ने स्वयं बजरंग बली के मंदिर में आकर भोग लगाया। जय श्री बजरंग बली।”

ये भी पढ़े- 
 'OLA की Diwali धमाका की तैयारी', लोगों ने Bhavish Aggarwal को बताया घोटालेबाज

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका