'OLA की Diwali धमाका की तैयारी', लोगों ने Bhavish Aggarwal को बताया घोटालेबाज

Published : Oct 25, 2024, 06:24 PM ISTUpdated : Oct 25, 2024, 06:45 PM IST
Ola Founder Bhavish Aggarwal, INSIGHT, Sadhguru

सार

बेंगलुरु में एक ओला शोरूम के बाहर स्कूटर में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना जयदेव अस्पताल के पास हुई। सोशल मीडिया पर लोग ओला को ट्रोल कर रहे हैं।

वायरल न्यूज, ola scooter catches fire bangalore showroom viral video । बेंगलुरु में कंपनी के एक शोरूम के बाहर एक ओला स्कूटर में आग लग गई, एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस स्पोक पर्सन लावण्या बल्लाल जैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ओला शो रूम के बाहरओला एस वन मोपेड धूं-धूंकर जलती हुई देखी गई है। घटना कथित तौर पर जयदेव अस्पताल के पास बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में हुई।


 शो रूम  के बाहर जलती रही ओला मोपेड
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ओला सो रूम के बाहर एक व्हाइट मोपेड में आग लगी दिखाई दे रही है।  गाड़ी की बैटरी में आग लगी हुई है। चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल रहा है। वहीं अनजाने भय से लोग काफी दूर खड़े हुए हैं। कई लोग इसका वीडियो भी बना रहे हैं। वहीं गाड़ी के बाद कैमरा ओला शो रूम की तरफ भी पैन किया जाता है। इस दौरान शो रूम संचालक की तरफ से किसी भी प्राकर से आग बुझाने की कोशिश नही की है । 

ओला सीईओ भाविश अग्रवाल को बताया घोटालेबाज
लॉन्चिंग के बाद से ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल लोगों के निशाने पर है। वहीं स्कूटरों में खराबी के ओला को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वी हालिया वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने ओला सीईओ भाविश अग्रवाल को "घोटालेबाज" कहा है। वहीं दूसरे यूजर्स ने इसे ओला "special Diwali feature." बताया है । एक यूजर ने लिखा, "यह ओला की कॉर्पोरेट दिवाली पार्टी है"। वहीं दूसरे ने कहा कि क्या ओला "दिवाली धमाके की तैयारी कर रही है?
 

 

कॉमेडियन से उलझे भाविश अग्रवाल
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल का अक्टूबर महीने की शुरुआत में कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ ऑनलाइन विवाद हो गया था, दरअसल कुणाल ने ओला कंपनी पर कटाक्ष करते हुए कस्मर सर्विस की आलोचना की थी और ओला सेवा केंद्र के बाहर खड़े कई स्कूटरों की तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद भाविश अग्रवाल ने कुणाल कामरा को "आओ और हमारी मदद करो" या "चुप बैठो" कहा और उन्हें "फेल" कॉमेडियन भी कहा।

 

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका