
वायरल न्यूज, ola scooter catches fire bangalore showroom viral video । बेंगलुरु में कंपनी के एक शोरूम के बाहर एक ओला स्कूटर में आग लग गई, एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस स्पोक पर्सन लावण्या बल्लाल जैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ओला शो रूम के बाहरओला एस वन मोपेड धूं-धूंकर जलती हुई देखी गई है। घटना कथित तौर पर जयदेव अस्पताल के पास बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में हुई।
कॉमेडियन से उलझे भाविश अग्रवाल
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल का अक्टूबर महीने की शुरुआत में कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ ऑनलाइन विवाद हो गया था, दरअसल कुणाल ने ओला कंपनी पर कटाक्ष करते हुए कस्मर सर्विस की आलोचना की थी और ओला सेवा केंद्र के बाहर खड़े कई स्कूटरों की तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद भाविश अग्रवाल ने कुणाल कामरा को "आओ और हमारी मदद करो" या "चुप बैठो" कहा और उन्हें "फेल" कॉमेडियन भी कहा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News