
पहले प्रतिभा होते हुए भी उसे दिखाने का सही मंच नहीं मिलता था, अब ऐसा नहीं है। अगर आपमें प्रतिभा है तो सोशल मीडिया आपके लिए एक बेहतरीन मंच उपलब्ध कराता है। आप जैसे चाहें फेमस हो सकते हैं। उसी तरह एक महिला का बिंदास डांस अब इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स के लिए तरह-तरह के अवतार दिखाने वाली रील्स रानियों के बीच इस महिला का डांस आंखों को सुकून देता है। पीले रंग की साड़ी पहने, सिर पर पल्लू ओढ़े यह महिला तमिल फिल्म कदलन के मुक्काला मुकाबला गाने पर बिंदास ठुमके लगा रही है। महिला के डांस में उनके पति भी साथ दे रहे हैं। महिला का डांस देखकर दर्शकों को लग रहा है कि यह प्रभुदेवा की बहन या माइकल जैक्सन की बहन है।
बिना किसी पेशेवर डांस प्रशिक्षण के, इस महिला ने अपनी प्रतिभा और रुचि के दम पर इंटरनेट पर धूम मचा दी है। सोशल मीडिया पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गीतांजलि खटुआ के नाम से यह वीडियो वायरल हो रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर कई वीडियो हैं जिनमें वह अलग-अलग गानों पर साड़ी पहनकर बिंदास डांस करती नजर आ रही हैं। उनके पति भी उनके साथ डांस करते हैं। बिना किसी अश्लीलता के, पूरे कपड़े पहनकर यह महिला जो डांस करती है, उसे नेटिज़न्स खूब पसंद कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया कि उनका डांस, अभिनय, सादगी सब कमाल का है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को सच में लाइक करना चाहिए। महिला की डांस प्रतिभा की नेटिज़न्स ने खूब तारीफ की है। परफेक्ट, फैंटास्टिक, मार्वलस जैसे कमेंट्स की भरमार है। आप भी इस महिला का डांस देखकर अपनी राय जरूर दें।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News