बिल्ली vs कोबरा : खौफनाक जंग का वीडियो वायरल ! कौन जीता ?

Published : Oct 25, 2024, 03:35 PM ISTUpdated : Oct 25, 2024, 03:46 PM IST
pet cat fights cobra

सार

वायरल वीडियो में पालतू बिल्ली और ज़हरीले कोबरा के बीच खतरनाक लड़ाई। देखिए इस हैरतअंगेज जंग का नतीजा क्या हुआ।

वायरल न्यूज, pet cat fights cobra dangerous viral video : सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है। यदि कोबरा से किसी का सामना हो जाए तो फिर तो उसकी जान हलक में आ जाती है। पशु-पक्षी भी इस विषैले सांप से खौफ खाते हैं। हालांकि पालतू पशु अपने मालिकों की रक्षा के लिए सांपों से भी भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पालतू बिल्ली जहरीले कोबरा से भिड गई। दोनों के बीच जंग बेहद खतरनाक थी। वायरल वीडियो में देखें जंग का क्या नतीजा हुआ...

कोबरा के साथ हुई जानवरों की जंग
सोशल मीडिया पर रील तो खूब वायरल होती हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे हैरतअंगेज वीडियो भी सामने आते हैं, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। Wild Animals 2024 यूट्यूब चैनल पर 10 मिनट का एक वीडियो शेयर किया गया है। शुरुआत में एक गैराज जैसी जगह पर एक कोबरा और बिल्ली के बीच खतरनाक जंगा होती दिख रही है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ हमला करते हैं, बिल्ली पूरी सावधानी से सांप को पंजा मार देती है। इस बीच मौका मिलते ही सांप बिल्ली पर लिपट जाती हैं। ऐसे कई वीडियो इस क्लिप के साथ शेयर की जा रही है। एक घर में जैसे ही सांप घुसता है, बिल्ली उसपर वार करती है। वहीं सड़क पर भी सांप और बिल्ली की लड़ाई का हैरतअंगेज वीडियो देखा जा सकता है। इसके अलावा सांप और नेवला की के बीच भी खतरनाक जंग देखी जा सकती है। इस बीच बंदरों के साथ सांप की लड़ाई की क्लिप जोड़ गई है। 



इंटरनेट यूजर्स ने पालतू पशुओं की तारीफ 

सांप के साथ बिल्ली, नेवला और दूसरे जानवरों की लड़ाई के इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। लोगों ने कहा कि पालतू जानवर एक- एक निवाले की कीमत अपनी ईमानदारी से चुकाते हैं।

ये भी पढ़ें -
25 लाख कमाई-फेमली में सिर्फ 3 लोग, फिर भी नहीं चल पा रहा घर? युवक का दावा वायरल

PREV

Recommended Stories

सिर्फ 2 सेकंड के वीडियो से वायरल 'बंदाना गर्ल', कमाई का बड़ा हिस्सा किया दान
वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स