वायरल न्यूज, food vlogger restaurant owner dispute viral video । सोशल मीडिया के युग में, फूड व्लॉगर्स जबरदस्त पॉप्युलैरिटी बटोर रहे हैं। वे फॉलोअर्स के साथ अपने एक्सपीरिएंस भी शेयर करते हैं । वहीं दुकानदार के स्वभाव को भी अपने वीडियो में बताते हैं, इससे कई बार स्थानीय लोग रेस्टारेंट का बहिष्कार भी कर देते हैं। इससे सेलर को नुकसान होता है। वहीं अब तो व्लॉगर्स और रेस्तरां मालिकों के बीच विवाद भी हो जाता है। हाल ही में ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक दुकान वाले ने व्लॉगर को अपने रेस्तरां में भोजन परोसने से मना कर दिया । मालिक ने उसे वीडियो शूट करते हुए देख लिया था। जिसके बाद दोनों की तीखी नोकझोंक हुई, अब ये क्लिप वायरल हो गई है। एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, व्लॉगर एक रेस्तरां में जाता है और स्प्रिंग रोल ऑर्डर करता हुआ दिखाई देता है। कीमत पूछने के बाद, वह दुकानदार को पैसे , "60 रुपये देता है।" इसके बाद मालिक व्लॉगर को बैठने के लिए कहता है, लेकिन व्लॉगर यहां से शूटिंग करन जारी रखता है। इसके बाद दुकानदार उसे अपना फूड बेचने से मना कर देता है।
नेटीजन्स ने दुकानदार को बताया घमंडी
वीडियो पर नेटीजन्स ने कॉमेन्ट करके दोनों की पहचान उजागर की है। हालांकि इसकी विश्वसनीयता पर हम मुहर नहीं लगाते हैं। ये सदर मेरठ का दुकनदार है, इसके बराबर में एक और ठेले पर ये ही सामान बिक्री होता है, और ये वीडियो क्रियेटर राहुल है, और इसने इसके , वीडियो कई बार बनाया है, जिसमें कोई बुराई नहीं किया है, इस चाऊमिन वाले की सांय में अच्छी बिक्री होती है उसका घमंड है और कुछ नहीं
एक नेटीजन्स ने ब्लॉगर की जमकर खिंचाई की है। उसने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरुरत होती है।
ये भी पढ़ें-
25 लाख कमाई-फेमली में सिर्फ 3 लोग, फिर भी नहीं चल पा रहा घर? युवक का दावा वायरल