वायरल ताबूत डांस के मीम्स करोड़ों डॉलर में हुए नीलाम, इस रकम से युद्ध संकट से जूझ रहे यूक्रेन की मदद की जाएगी

घाना (Ghana) में मृतक के ताबूत को कंधे पर रखकर नाचते (Coffin Dance ) लोगों का वायरल वीडियो (Viral Video) आपने जरूर देखा होगा। यह वायरल वीडियो अब यूक्रेन में युद्ध संकट से जुझ रहे लोगों की मदद करेगा। इस वीडियो के मीम्स नीलाम किए गए हैं, जिनसे अब तक करीब एक मिलियन डॉलर की रकम प्राप्त हुई है। 

नई दिल्ली। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान एक वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था। इसमें मृतक के ताबूत को कंधे पर ले जाते कुछ  पुरूष नाच रहे हैं। इसके कई वीडियो वायरल हुए जो छोटे-छोटे मीम्स फॉर्मेट में हैं। इसके बैक ग्राउंड में गाना बजता है और उसकी धुन पर ताबूत लेकर चल रहे लोग नाच रहे होते हैं। साथ में मृतक के परिजन भी होते हैं, जो उनके साथ ताल मिलाते हैं। 

वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध करीब डेढ़ महीने से जारी है। इस युद्ध में यूक्रेन लगभग तबाह हो गया है। वहां बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है और दूसरे देशों में शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर हैं। यूक्रेन की मदद करने के लिए ये मीम्स अब नीलाम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एनएफटी के जरिए अब तक करीब एक मिलियन डॉलर इन वीडियो को नीलाम करके आ चुका है। 

Latest Videos

 

 

नीलामी की रकम से यूक्रेन की मदद
इस वीडियो मीम्स को बीते 7 अप्रैल को नीलामी के लिए एनएफटी पर डाला गया। 9 अप्रैल तक 10 सकेंड के मीम्स को करीब एक मिलियन डॉलर बोली लगाकर खरीदा गया। इस नीलामी की रकम से संकटग्रस्त यूक्रेन की मदद की जाएगी। बता दें कि यूक्रेन बीते डेढ़ महीने से रूस द्वारा थोपे गए युद्ध से जूझ रहा है। 

 

घाना का है यह वीडियो 
यह वीडियो घाना का है। इसमें दिख रहे लोग जो मृतक का ताबूत उठाए हुए हैं, इन्हें डांसिंग पॉलबेयरर्स कहते हैं। पॉल यानी ताबूत और बेयरर्स मतलब उठाने वाले या ले जाने वाले। इन्हें घाना में इच्छुक लोग मृतक का अंतिम संस्कार के लिए बुलाते हैं, जिससे मृतक के संस्कार को बेहतर बनाया जा सके। 

हटके में खबरें और भी हैं..

शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है  

शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया  

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट