गिल्ली-डंडे में फिसड्डी निकले सिंधिया, कहा- मुझसे तो नहीं हुआ, आप से गिल्ली उड़ी क्या...video viral

Published : Feb 06, 2024, 04:59 PM IST
jyotiraditya scindia 0

सार

सोशल मीडिया पर केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह गिल्ली डंडा खेलते नजर आए हैं।

वायरल डेस्क। राजनीति के खेल के पक्के खिलाड़ी ज्योतिरादित्य सिंधिया गिल्ली डंडे में फिसड्डी निकले। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सिंधिया बचपन के दिनों को याद करते हुए गिल्ली डंडे पर हाथ आजमाते नजर आए। उन्होंने गिल्ली तो उड़ाई लेकिन डंडे से उसे मार नहीं पाए। उन्होंने वीडियो शेयर कर यूजर्स से पूछा मैं तो नहीं उड़ा सका, आपकी गिल्ली उड़ी क्या।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट के काफी शौकीन हैं। उन्हें अक्सर क्रिकेट के मैदान पर भी देखा गया है। लेकिन इस बार वह गिल्ली-डंडा खेलते भी नजर आएं हैं।

सोशल मीडिया पर सिंधिया ने शेयर किया वीडियो
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'क्रिकेट तो बहुत खेला है ,आज गिल्ली डंडा खेलने में बहुत मजा आया। आप सब भी ट्राइ करके बताइए कि आप लोगों से गिल्ली उड़ी या नहीं?'

वीडियो में गिल्ली तो उड़ा लिए लेकिन डंडे से नहीं मार सके सिंधिया
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि केंद्रीय मंत्री डंडे से गिल्ली को उछालने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ देर बाद डंडे से मारने पर जब गिल्ली तो उछली लेकिन सिंधिया उसे मार नहीं सके और फिर हंसते हुए आगे की ओर बढ़ गए।

सोशल मीडिया पर तेजे सी वायरल
सोशल मीडिया पर केंद्रीय नागरिक और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले शिवपुरी में सिंधिया बच्चों के साथ पिट्टू खेलते भी नजर आए थे। यूजर्स इसे लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें