Valentine Day से पहले पकड़ी गई चोरी, हाॅस्टल से सूटकेस लेकर निकले छात्र को गार्ड ने रोका! अंदर से निकली जिंदा

Published : Feb 04, 2022, 07:12 PM ISTUpdated : Feb 04, 2022, 07:13 PM IST
Valentine Day से पहले पकड़ी गई चोरी, हाॅस्टल से सूटकेस लेकर निकले छात्र को गार्ड ने रोका! अंदर से निकली जिंदा

सार

आपने कभी सुना है कि कोई शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस (Girfriend in Suitcase) में ले जा रहा था। मरी हुई लड़कियां सूटकेस में ले जाते तो आपने कई बार सुनी होगी मगर कोई शख्स अपनी गर्लफेंड को जिंदा सूटकेस में ले  जा रहा है यह वाकई चौंकाने वाला है। इससे जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल (viral video) हो रहा है। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों हैरान करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि सूटकेस के अंदर से लड़की बाहर निकल रही है। इस सूटकेस की जांच के लिए गार्ड ने तब रोका था जब इसे एक छात्र हॉस्टल से बाहर ले जा रहा था। माना जा रहा है कि यह हैरान करने वाली घटना कर्नाटक के मनिपाल की है। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र हाथ में सूटकेस लिए हॉस्टल के बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। तभी गेट पर बैठा गार्ड उसे रोक लेता है और सूटकेस चेक कराने  को कहते हैं। छात्र बचकर निकलना चाहता है, मगर गार्ड उस पर सूटकेस चेक कराने का दबाव बनाता है। 

 

 

दरअसल, कर्नाटक के मनिपाल शहर के एक हॉस्टल से आधी रात को छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बाहर निकल रहा था। तब हॉस्टल के गॉर्ड ने उसे देख लिया और बैग चेक कराने को कहा। गार्ड ने छात्र से पूछा कि बैग में क्या है। इस पर उसने जवाब दिया कि उसने ऑनलाइन ऑर्डर करके कुछ सामान मंगवाया था और इसमें वहीं है। 

यह भी पढ़ें: Viral Video: Snake Man वावा सुरेश की हालत में सुधार, ICU से वार्ड में हुए शिफ्ट, इन्हें 300 बार काट चुके सांप

गर्लफ्रेंड को हॉस्टल के बाहर निकालना चाहता था
गार्ड को छात्र की बात पर भरोसा नहीं हुआ। उसने छात्र पर सूटकेस खोलने का दबाव बनाया। इसके बाद जब सूटकेस खोला गया तो उसमें से एक लड़की बाहर आई। हालांकि, इसमें छात्र और उसकी गर्लफ्रेंड के नाम तथा कॉलेज का खुलासा नहीं किया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को हॉस्टल से बाहर निकालना चाहता था। इन दोनों को हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया, जिसके बाद वे अपने घर चले गए। 

यह भी पढ़ें: 4 साल बाद चलेगी पहली बुलेट ट्रेन, इस शहर में बन रहा पहला स्टेशन, इन दो स्टेशन के बीच 50 km की दूरी पर ट्रायल

हैरान हुए लोग, एक छात्र ने पकड़ लिया सिर
हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो बिना किसी तारीख के वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सूटकेस खुलने और लड़की के बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। एक अन्य छात्र ने तो यह दृश्य देखने के बाद अपना सिर पकड़ लिया। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH