लड़की की ऐसी हेयर स्टाइल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर कभी कोई स्टंट वायरल होता है तो कभी किसी की डांस वीडियो। फिलहाल एक युवती का ऐसा हेयरकट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है और अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं कि आपके होश उड़ जाएं। कई सारे खतरनाक स्टंट के साथ शानदार डांस वीडियो के अलावा कई मजेदार वीडियो भी देखने को मिलते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा है अजोबोगरीब हेयर स्टाइल वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की ने अपने बालों को घोड़े पर सवार एक फाइटर का लुक दिया है। वीडियो देखने वाले की हंसी नहीं रुक पा रही है। ये हेयरकट तेजी से वायरल हो रहा है।  

घोड़ा दौड़ाते योद्धा का डिजाइन
लड़कियां हेयर कट कराने जाती हैं तो किसी न किसी हिरोइन या मॉडल के हेयर स्टाइल को कॉपी करती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती ने एक अनोख हेयरकट करवाया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़की ने बालों में घोड़े दौड़ाते योद्धा का डिजाइन बनवाया है। सिर पर घोड़ा और उसपर हथियार लिए एक योद्धा साफ नजर आ रहा है। सैलून वाले की ये कलाकारी देखकर लोग भी हैरान हैं कि कैसे उसने ये खास डिजाइन तैयार की होगी। बालों की ऐसी डिजाइन बनाना भी अपने आप में मुश्किल कला है।

Latest Videos

पढ़ें 'मेरे सइयां सुपरस्टार' गाने पर थिरकने लगी दुल्हन तो दादी अम्मा का चढ़ा पारा, फिर जो हुआ...video viral

सैलून में हेयरस्टाइल बनाते दिखा बार्बर
वीडियो में दिखता है कि लड़की हेयरस्टाइल बनवा रही है। हेयर कट करने वाला बार्बर पहले लड़की के बालों को कंघे से सेट करता है और स्‍प्रे लगाकर बालों की डिजाइन ठीक करता है। वीडियो में कई तरह की प्रक्रियाएं दिखती हैं और बाद में एक अजीबोगरीब हेयरस्टाइल उभरकर सामने आती है। वीडियो चाइना या कोरिया जैसी किसी कंट्री का लग रहा है। 

सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स
सोशल मीडिया पर हेयरस्टाइल को लेर यूजर कमेंट्स कर हैं। सोशल मीडिया पर यूजर अपने दोस्तों को हेयरस्टाइल टैग कर पूछ रहे हैं कि क्या तुम्हारे घर में पापा ऐसे हेयरकट की परमीशन दे सकते है। इसके साथ ही ऐसा हेयरकट देखकर सभी यूजर हैरान हैं।  

देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान