'मेरे सइयां सुपरस्टार' गाने पर थिरकने लगी दुल्हन तो दादी अम्मा का चढ़ा पारा, फिर जो हुआ...video viral

Published : Mar 03, 2024, 05:42 PM IST
bride .jpg

सार

सोशल मीडिया पर कई सारे यूथ अपना डांस वीडियो या सॉन्ग डालते रहते हैं। लोग इन्हें काफी पसंद भी करते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का डांस वायरल हो रहा है जिसे बीच में ही एक बूढ़ी दादी आकर रोक देती हैं। 

वायरल डेस्क। शादी-ब्याह में नाच गाना न हो तो माहौल फीका सा लगता है। आजकल की शादियों में तो खुद दूल्हा-दुल्हन भी डांस करते दिखते हैं। ऐसा ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंडप में ही दुल्हन डांस करते नजर आ रही है। हालांकि डांस करती दुल्हन को एक दादी अम्मा आकर रोक देती हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

स्टेज से उतरकर दुल्हन ने लगाए ठुमके
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लाल जोड़े में सजी-धजी दुल्हन अपनी शादी में डांस करना शुरू करती तो फुलफ्लैश अंदाज में परफॉर्मेंस देने लगती है। वीडियो में दुल्हन बेहतरीन डांस करती दिख रही है। डीजे पर 'मेरे सइंया सुपर स्टार' गाना भी बज रहा है। दुल्हन का गाने पर जबरदस्त डांस को लोग इंज्वाय भी करते दिख रहे हैं। 

पढ़ें शाहरुख़ खान ने लगाया जय श्री राम का नारा, अंबानी पार्टी का Video वायरल

दादी अम्मा ने बीच में दुल्हन को रोका
दुल्हन को अपनी ही शादी में इस तरह से सबके सामने डांस करना बूढ़ी दादी को पसंद नहीं आया। कुछ देर बाद जब दादी से रहा नहीं गया तो उन्होंने बीच में ही दुल्हन को रोक दिया और डांस करने से मना कर दिया। हांलाकि वीडियो तेजी से वायरल हो गया। 

करीब एक लाख लोग देख चुके वीडियो
 सोशल मीडिया पर दुल्हन का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लगभग एक लाख लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। कोई दुल्हन के शानदार डांस स्टेप्स की तारीफ कर रहा है तो कोई जोक्स मार रहा है।

देखें वीडियो

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10 साल बाद सख्त टीचर से मिली लड़की, क्या हुआ इसके बाद-वीडियो हुआ वायरल
ऑफिस में काम से बचने के लिए बना बेवकूफ, पोस्ट शेयर के बाद हो गया ट्रोल