एक्सीडेंट बनते-बनते बचा युवती का ट्रेन स्टंट, मौत से हो गया सामना, video viral

Published : Mar 03, 2024, 12:39 PM IST
train stunt 1

सार

सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो रोजाना वायरल होते हैं। फिलहाल एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है जो चलती ट्रेन के डोर पर खड़े होकर स्टंट कर रही थी दूसरी पटरी पर सामने से गाड़ी आ गई। इस पर लड़की का हाथ छूटा लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर अंदर खींच लिया।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजना कई सारे वायरल वीडियो हम देखते हैं। इसमें कुछ काफी मजेदार होते हैं तो कुछ सासें रोक देने वाले हैरतअंगेज वीडियो भी होते हैं। फिलहाल हम बात करने जा रहे हैं ऐसे वायरल वीडियो की जिसमें एक युवती ट्रेन में स्टंट करती दिखती है लेकिन अगले ही पल मौत को छूकर लौटती है। यह वीडियो वायरल हुआ है लेकिन इसे देखकर यह बात हर किसी को अपने जहन में बैठा लेने चाहिए कि ऐसे स्टंट या चलती ट्रेन में दरवाजे पर सेल्फी लेने जैसे रिस्की काम नहीं करने चाहिए क्योंकि हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती। जरा सी लापरवाही पर जान जा सकती है।

चलती ट्रेन के दरवाजे से सिर बाहर झुकाकर कर रही थी स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चलती ट्रेन में कई यात्री दिख रहे हैं। वहीं गेट पर खड़ी एक युवती भी है जो कि ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ी है। अचानक युवती को कुछ स्टंट करनी सूझती है और वह चलती ट्रेन से सिर बाहर लटकाती है लेकिन तभी बगल वाली पटरी पर दूसरी दिशा से एक ट्र्रेन तेजी से आ जाती है। दूसरी पटरी पर तेज रफ्तार से यूवती का हाथ छूट जाता है, लेकिन गनीमत रही कि पास खड़े लोग उसे ऊपर खींच लेते हैं और उसकी जान बच जाती है।

पढ़ें शवर्मा और दो बर्गर ने बना दी पाकिस्तान की अनोखी प्रेम कहानी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
सोशल मीडिया पर स्टंट दिखाने में लड़कियां भी कम नहीं हैं। ट्रेन में स्टंट का ये वायरल वीडियो हर किसी की सांस रोक लेगा। वायरल वीडियों में ट्रेन में स्टंट के चक्कर में युवती की जान जाने से बची है। सोशल मीडिया यूजर्स भी कई सारे कमेंट्स करने के साथ युवती की हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं। 

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें