शवर्मा और दो बर्गर ने बना दी पाकिस्तान की अनोखी प्रेम कहानी, वीडियो वायरल

Published : Mar 02, 2024, 11:38 PM IST
pakistan

सार

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी कपल की प्रेम कहानी का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रेमिका इसमें ये बताती नजर आ रही है इनसे बर्गर मंगाया था तो ये शवर्मा भी ले आए थे। वीडियो पर कमेंट्स भी आ रहे हैं।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर मजेदार वायरल वीडियो की भरमार है। रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी कपल के वीडियो का जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐसा कोई हैरतअंगेज करने वाला दृश्य नहीं है लेकिन महिला अपनी शादी और प्रेम कहानी को जिस तरह से बयां कर रही है वह सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी दे रहे हैं। 

शवर्मा और बर्गर ने रखी थी प्रेम कहानी नींव
पाकिस्तानी कपल के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला अपने पूर्व भाई के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में बता रही है। वह बता रही है कि वह उसके यहां अक्सर आया करते थे। बातचीत के दौरान कहा करते थे जो भी तुम्हे चाहिए बता दिया करो मैं तुम्हारे लिए ला दिया करूंगा। एक बार किसी खास दिन पर मैंने बर्गर खाने की इच्छा जताई तो वह दो बर्गर के साथ शवर्मा भी लेकर आए। महिला कहती है कि यह दिखाता है कि वह उनका कितना ख्याल रखते हैं। बस दो बर्गर और एक शवर्मा लाकर उन्होंने मेरा दिल जीत लिया।

पढ़ें कौन है ये बॉलीवुड सिंगर, जिसने एक बर्गर खाने के लिए तुडवा लिया दांत...

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तानी कपल के वायरल वीडियो में महिला और उसका पति एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर कई सारे व्यूज भी आ रहे हैं। वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि यानी एक शवर्मा और दो बर्गर पर गर्लफ्रेंड मिल जाती है।

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें