वड़ोदरा शहर में बीच चौराहे युवती की दबंगई, युवक को लगाए कई थप्पड़, गाड़ी पर लात मारी...video viral

Published : Mar 02, 2024, 05:56 PM ISTUpdated : Mar 02, 2024, 06:03 PM IST
gujrat woman.jp

सार

गुजरात में एक युवती को युवक ने अपनी बाइक पर बैठने से मना किया तो उसका पारा चढ़ गया। युवती ने युवक को कई थप्पड़ जड़ने के साथ उसकी बाइक पर लात मारकर गिरा दी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल डेस्क। गुजरात में बिगड़ैल बालाओं का बोलबाला है। गुजरात के वड़ोदरा शहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती बीच सड़क पर एक युवक पर थप्पड़ पर थप्पड़ बरसाए जा रही थी। वजह ये थी कि युवक ने युवती को अपनी बाइक पर बैठने से मना कर दिया था। इसपर नाराज युवती ने युवक को कई थप्पड़ लगा दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बाइक पर बैठने से मना करने पर भड़की
वड़ोदरा शहर में बीच चौराहे पर युवती की दबंगई देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती एक युवक को कॉलर से पकड़कर थप्पड़ मार रही है। वजह ये है कि युवक ने युवती को अपनी बाइक पर बैठने से मना कर दिया था। इसे लेकर उनकी कुछ बहस भी हुई जिसके बाद युवती ने आपा खो दिया और उसे कई थप्पड़ मारे। युवती ने युवक को लात भी मारी। 

पढ़ें यूट्यूबर ने किया ओला ड्राइवर की करतूतों का खुलासा, कैब बुकिंग के दौरान सतर्क रहने की अपील...वीडियो वायरल

नाराज युवती यहीं नहीं रुकी और उसने लात मारकर युवक की बाइक भी सड़क पर गिरा दी। युवक को गालियां देने के साथ वह इतने गुस्से में थी कि वह बाइक पर पत्थर मारकर तोड़ने जा रही थी लेकिन युवक ने उसे पकड़ लिया। युवक के फोन पर पुलिस पहुंची और युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया।

सोशल मीडिया पर वायरल
युवती बीच चौराहे पर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो पर कमेंट्स भी आ रहे हैं और लोग युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें