सार

यूट्यूबर अनीशा दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अनीशा ओला या अन्य कंपनियों के कैब ड्राइवरों के पैसे ऐंठने के तरीकों को लेकर यूजर्स को सतर्क कर रही हैं। वीडियो को दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

वायरल डेस्क। कई बार हमने कैब बुक कर सफर किया है। ओला, ऊबर और अन्य कंपनियों की ओर से सेफ जर्नी प्रोवाइड की जाती है। हम इन कंपनियों के कैब ड्राइवर्स पर भरोसा भी करते हैं लेकिन हाल ही में यूट्यूबर अनीशा दीक्षित ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने एक ओला ड्राइवर के शातिराना एटीट्यूट के साथ पैसे ऐंठने के तरीकों को शो करते हुए लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। हांलाकि यूट्यूबर ने उस ओला ड्राइवर का पर्दाफाश कर दिया। वायरल वीडियो पर यूजर्स भी अपने ऐसे एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। 

यूट्यूबर अनीशा ने बताई ओला ड्राइवर की हरकत
वीडियो में यू ट्यूबर अनीशा बताती हैं कि उन्होंने बांद्रा से कैब बुक की थी। कैब में घुसते ही ओला ड्राइवर फूट-फूट कर रोने लगा। ड्राइवर ने बताया कि हाल ही में उसके पिता का देहांत हो गया था और उसके साथ अब लूटपाट भी हो गई। इस दौरान कैब ड्राइवर बार-बार सुसाइड करने की बात भी कर रहा था। कैब ड्राइवर को सांत्वना देने के साथ ही उसके व्यवहार से कहीं न कहीं डाउट हो रहा था। इस पर उसने एक कॉल करने के लिए गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वह और तेजी से गाड़ी चलाने लगा और यूट्यूबर को उसके डेस्टिनेशन छोड़कर चला गया। 

पढ़ें हनीमून के सवाल पर बिफरी ये पाकिस्तानी गायिका, लाइव शो में होस्ट को जड़े थप्पड़...Video Virao

पैसे मांगने के नए तरीके को लेकर चेताया
यूट्यूबर अनीशा दीक्षित ने सोशल मीडिया यूजर्स को चेताया है कि कैब ड्राइवर पैसे ऐंठने के लिए ऐसे तरीके अपना रहे हैं। लोग इमोशनल होकर उन्हें कुछ पैसे भी दे रहे हैं। वीडियो पर कई यूजर्स भी अपने कमेंट्स करने के साथ नाराजगी जताते हुए सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

हालांकि अनीशा ने ये भी बताया कि उन्होंने ओला से मामले की शिकायत की थी। इस पर अगले दिन जांच के बाद कार्रवाई करते हुए कैब ड्राइवर को निकाल दिया गया। कंपनी ने मैसेज कर यह जानकारी दी। 

देखें वीडियो

 

View post on Instagram