इस भारतीय क्रिकेटर को कंधे पर उठाकर दौड़ीं रेसलर संगीता फोगाट, Video Viral

Published : Mar 03, 2024, 04:48 PM IST
chahal.j

सार

रेसलर संगीता फोगाट और क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संगीता ने अपने कंधे पर चहल को उठा लिया है। पार्टी का माहौल है और सभी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज के भी तमाम वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। वीडियो में उन्हें अपने प्राइवेट मोमेंट्स में मस्ती करते देखने को मिलता है। लोग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखना पसंद भी करते हैं। फिलहाल हम एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें रेसलर संगीता फोगाट अपने कंधे पर क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल को उठाए हुए हैं और घूम भी रही हैं। चहल को उठाए हुए उनका वीडयो तेजी से वायरल हो रहा है।

मस्ती के मूड में संगीता और चहल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सोनी टीवी के कार्यक्रम झलक दिखला जा की पार्टी का दिख रहा है। झलक दिखला जा टैलेंड हंट शो में चहल की पत्नी धनश्री ने भी हिस्सा लिया हुआ था। इस डांस शो में संगीता ने भी हिस्सा लिया था। चहल अपनी पत्नी को सपोर्ट करने के लिए हमेशा साथ दिखते हैं। धनश्री टॉप 5 लास्ट कंटेस्टेंट में से एक रहीं। फिलहाल वायरल वीडियो में रेसलर संगीता फोगाट अपने कंधे पर क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल को उठाया हुआ है। वह उन्हें कंधे पर उठाकर घुमा दे रही हैं। 

पढ़ें एक्सीडेंट बनते-बनते बचा युवती का ट्रेन स्टंट, मौत से हो गया सामना, video viral

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर चहल और संगीता का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल  हो रहा है। अब लाखों की संख्या में लोग ये वीडियो देख चुके हैं। यह वीडियो किसी रेस्टोरेंट के टेरेस का लग रहा है। वीडियो को लाइक करने के साथ लोग शेयर भी कर रहे हैं।

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें