
Girl Was Tying A Scarf: भारत में अब रील की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है। इसके लिए अक्सर लोग कुछ कंटेंट तलाशते रहते हैं। अब पब्लिक प्लेस के वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसमें सड़क पर मौजूद लोगों के एक्सप्रेशन भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। अब कई क्रिएटर ऐसी रील बनाना पसंद करते हैं, जिसमें कुछ रियल एक्टिविटी नजर आए।
सोशल मीडिया पर अब दिलचस्प वीडियो और मीम्स ही वायरल होते हैं। हाल ही में Reddit पर एक वीडियो वायरल हुआ है, “Unemployment final boss” टाइटल वाले इस वीडियो में एक लड़की सड़क पर मुंह पर दुपट्टा बांध रही होती है, तभी एक युवक उसकी सहायता के लिए सामने आता है , हालांकि वो परंपरागत तरीके से हटकर उसके चेहरे को कवर करता है।
यहां शेयर किया जा रहा वीडियो केवल एक एंटरटेनिंग क्लिप नहीं, बल्कि आज के युवा के टेंलेट को भी दिखाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जो स्कूटी पर जाने के लिए तैयार है, पहले वह अपने चेहरे को कवर करने के लिए मुंह पर दुप्पटा कसना चाहती है। तभी एक युवक वहां आकर उसे रोकता है। वह उसके हाथ से नीला दुप्पटा लेकर उसे खास आकार में रोल करना शुरु करता है। इसके बाद वह लड़की सिर पर नीले स्कॉर्फ को कसता है, और सिर पर गठाननुमा एक वलय बनाता है। इसके बाद वह ऐसा ही एक और वलय उसके नीचे बना देता है। अब लोगों को समझ आने लगता है कि ये स्पेशल कवर बना रहा है।
युवक जब फेस ककवर बना रहा होता है तो सैकड़ों की भीड़ इस काम को देखकर आश्चर्य जताती है। सबसे मजेदार वो मौका आता है। जब वो इस स्कार्फ का बचे हुए हिस्से से युवती के चेहरे को कवर कर देता है। ये बिल्कुल रानी लक्ष्मीबाई और उनके समकालीन महिला योद्धाओं की करह दिखाई देता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News