ऑफिस में आशिकी पर होगा सीधे टर्मिनेशन, नए फरमान ने उड़ाई कर्मचारियों की नींद

Published : Nov 16, 2025, 03:03 PM IST
India ranks second in office romance

सार

अमेरिका की एक कंपनी ने ऑफिस रोमांस पर टफ पॉलिसी लागू की है। अब वर्कप्लेस पर अफेयर करने वाले कर्मचारियों को बिना नोटिस के टर्मिनेट कर दिया जाएगा। मैनेजर ने Reddit पर बताया कि कमांड चेन में किसी भी रोमांटिक रिलेशन पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू की गई है।

US Company Zero Tolerance Romance Policy: ऑफिस में एक दूसरे के साथ काम करते हुए एंप्लाई एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। फिर प्यार बढ़ने लगता है तो एक ही वर्क प्लेस होने की वजह से दोनों को मिलने जुलने का बहुत टाइम मिलता है। इससे ज्यादा वक्त दोनों अपने रिलेशनशिप को ही डेव्लप करने में लग जाते हैं। इससे कंपनी को नुकसान झेलना पड़ जाता है। इससे तंग आकर एक अमेरिकी कपनी ने अनोखा फरमान जारी किया है। अब वर्क प्लेस पर आशिकी करने वाले को बिना किसी नोटिस के सीधे टर्मिनेट किया जाएगा। कंपनी ने ऐसे कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जो प्यार की पींगे बढ़ा रहे थे।

सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई कर्मचारियों की बेचैनी

एक रेडिट पोस्ट से पता चला कि कैसे एक कंपनी लव रिलेशन बढ़ाने पर कर्मचारियों को तत्काल नौकरी से निकाल देती है। एक मैनेजर की रेडिट पोस्ट ने ध्यान खींचा है, इसमें कंपनी की नई formal policy का डिटेल दिया गया है, जिसके तहत कार्यस्थल पर कुछ रिलेशनशिप के लिए तत्काल टर्मिनेशन लागू की जाती है।

कर्मचारी नहीं बढ़ा सकते प्यार की  पीगें

पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने कमांड चेन के अंदर रोमांटिक रिलेशन को लेकर के जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी लागू की है। इसके तहत कोई भी कर्मचारी जो सीधे अपने अधीनस्थ ( subordinate ) किसी दूसरे एंप्लाई के साथ रोमांटिक रिलेशन में पाया गया, तो उसे तत्काल कंपना से बर्खास्त कर दिया जाएगा। मैनेजर ने आगे कहा कि अगर इस डिटेल को तत्काल शेयर नहीं किया गया तो इसके लिए जिम्मेदार कमांड चेन के बाहर लोअर लेवल के कर्मचारियोंकी भी बर्खास्तगी हो सकती है।

 

मैनेजर ने आगे कहा, "कोई ग्रे एरिया नहीं... बस... निकाल दिया जाएगा।"

 



अमेरिका के 5 राज्यों में लगभग 10,000 कर्मचारियों वाली एक प्रायवेट कंपनी के कर्मचारियों की देखरेख करने वाले मैनेजर ने बताया कि इस अपडेट का ऐलान कानूनी टीम के साथ एक बड़ी मीटिंग के दौरान की गई। वहीं इसके बाद तो एंप्लाई में डर का माहौल है। सबसे ज्यादा खौंफ में वो कर्मचारी हैं जो पहले से क्लीग के साथ वादा कर चुके हैं।   

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video