नखरे की सजा : स्कूटी से नहीं उतरी GF, उल्टा पड़ा दांव, Watch Video

वायरल वीडियो में, एक लड़की पानी से भरे रास्ते में स्कूटी से उतरने को तैयार नहीं होती है, जिसके कारण उसका बॉयफ्रेंड स्कूटी पर से नियंत्रण खो देता है और लड़की पानी में गिर जाती है।

वायरल न्यूज, girlfriend attitude viral video । लड़कियों के नखरे किसी से छिपे नहीं हैं । यदि बॉयफ्रेंड साथ है तो फिर इनकी भाव सातवें आसमान पर रहते हैं। कभी मुसीबत का वक्त भी आ जाए तो गर्लफ्रेंड टस से मस नहीं होती। ये सब हम आपसे यूं ही नहीं कह रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप इसकी बड़ी मिसाल है।

लड़की को मिली नखरे की सजा

Latest Videos

meemlogy इंस्टाग्राम पर शेयर एक क्लिप में स्कूटी पर एक लड़का और लड़की जाते दिख रहे हैं। चौराहे पर एक जगह बहुत पानी भरा हुआ दिखता है। इस समय स्कूटी बंद हो जाती है। अब लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से उतरने की रिक्वेस्ट करता है, लेकिन वो बात को अनसुना कर देती है। लड़की पूरे टशन में गाड़ी पर बैठी रहती है। आसपास पानी भर देखकर लड़की अपने स्नीकर्स को गीला नहीं होना देना चाहती थी। वो गाड़ी में ही बैठी रहती है। आसपास ट्रैफिक बढ़ता देख लड़का स्कूटी को किनारे करने की कोशिश करता है, लेकिन पानी के बहाव तेज होने की वजह से मोपेड स्लिप होकर लड़के के हाथों से छूट जाती है। इसके साथ ही सीट पर बैठी लड़की सड़क पर भरे पानी में गोते लगाती दिखती है।


नेटीजन्स ने किए मजेदार कॉमेन्ट
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- वाह मजा आ गया। दूसरे ने लिखा- प्यार तूने ये क्या किया....। तीसरे ने लड़के को शाबाशी देते हुए कहा- हो गई गलती से मिस्टेक । एक यूजर ने लड़की का फेवर लेते हुए कहा- सबको यहां हंसी आ रही है, अगर वो लड़की गलती से टायर के नीचे चली जाती तो पता नहीं ड्राइवर और उस लड़के का क्या होता...उसने यहां घटिया हरकत करने से पहले सोचा तक नहीं ..धमका के उतारा जा सकता था।


ये भी पढ़ें- 

Highway पर Bike Style में चला रहा था कार, बड़ा हादसा, देखें Viral Video

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना