इस लड़की ने खोजा नया योग आसन, 9 लाख से ज्यादा बार देखा गया यह वीडियो

एक नया 'स्नेक योगासन' चर्चा में है जिसमें असली सांपों का उपयोग किया जा रहा है. यह कितना प्रामाणिक है और क्या यह योग का दुरुपयोग है?

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 30, 2024 11:26 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाद से योग पूरी दुनिया में फ़ैल गया है. इसी बीच कई लोग अपने मन से आसन बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाते हुए भी पाए गए हैं. ऐसी ही एक युवती ने नया आसन खोज निकाला है. नाम है स्नेक योगासन. योगासनों में भुजंगासन कमोबेश सांप की तरह शरीर का इस्तेमाल करता है. इस युवती के स्नेक योगासन में असली सांप को शरीर पर लपेटकर, गर्दन पर, शरीर पर छोड़कर पद्मासन में बैठना ही नया आसन है.

कंटेंट क्रिएटर जेन जोंग ने इस योगासन के बारे में जानकारी दी है. जेन जब एक योग केंद्र गई तो वहां उन्हें ये नया योगासन सिखाया गया. ये आसन हूबहू असली सांप के साथ करना था. योग केंद्र पहुंची जेन को योगा टीचर ने एक पत्थर चुनने को कहा. जेन ने एक पत्थर चुना और टीचर को दे दिया. इस पत्थर को यादगार के तौर पर योग केंद्र में रखा जाता है. इसके बाद योगासन शुरू होता है.

Latest Videos

 

यहां योगासन पूरी तरह से सांप के साथ करना होता है. आप कोई भी आसन करें लेकिन शरीर पर सांप होना चाहिए. इतना ही नहीं, अजगर के साथ भी. जेन ने भी एक अजगर को पकड़कर योगासन किया. इस वीडियो को जेन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस केंद्र में कई तरह के सांप हैं. यहां योगा करने आने वाले अपनी पसंद का सांप चुन सकते हैं.

 

 

इस वीडियो को जेन ने पोस्ट किया है. कई विदेशियों ने जेन के साहसिक योग की तारीफ की है. इस वीडियो को 9 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई भारतीयों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. लोगों ने कहा है कि योग के नाम पर इस तरह का धोखाधड़ी न करें. योग में ऐसा कुछ नहीं होता. ये लोगों को बेवकूफ बनाने और ठगने का तरीका है.

सांप समेत किसी भी जानवर के साथ इस तरह का बर्ताव करना क़ानूनन जुर्म है. ये नकली योग है. ऐसे नकली योग केंद्र और योग शिक्षक को सज़ा मिलनी चाहिए. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ