मां से झगड़ा करके घर से नाराज होकर निकली बच्ची को ढूंढने में केरल पुलिस और मीडिया ने तीन दिन लगा दिए. लेकिन, वहीं चीन में घर से नाराज होकर गई अपनी बेटी को वापस लाने के लिए एक पिता ने हजारों किलोमीटर की यात्रा की. वह भी टेडी बियर के वेश में. यह मामला अब चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छह महीने पहले अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से चली गई बेटी को मनाकर घर वापस लाने के लिए पिता ने जो किया वह दिल को छू लेने वाला है. बेटी को सबसे ज्यादा प्यारे टेडी बियर का वेश धारण कर पिता ने जो कोशिश की वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अपने घर से एक हजार किलोमीटर से ज्यादा दूर जाकर इस पिता ने अपनी बेटी से मिलकर उसे मनाने की कोशिश की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी तय करने को लेकर माता-पिता से कहासुनी के बाद युवती घर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद वह घर से एक हजार किलोमीटर से ज्यादा दूर अपनी नौकरी पर रहने लगी. छह महीने तक बेटी ने अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं किया. आखिरकार, बेटी की नाराजगी दूर करने के लिए पिता खुद ही निकल पड़े. वह भी बेटी के सबसे प्यारे टेडी बियर के वेश में. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांग्झू में बेटी के कार्यस्थल पर टेडी बियर के वेश में पहुँचकर पिता ने बेटी की नाराजगी दूर की.
कार्यस्थल पर लगे सीसीटीवी में दोनों की मुलाकात के दृश्य कैद हो गए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. प्राइवेसी के चलते युवती का नाम उजागर नहीं किया गया है. युवती एक छोटी सी टैक्सी कंपनी में काम करती थी. उसी कंपनी में टेडी बियर के वेश में पिता एक बड़ा सा फूलों का गुलदस्ता लेकर अपनी बेटी के पास पहुँचे. सीसीटीवी फुटेज में पहले तो युवती हैरान दिखाई देती है और फिर फूलों का गुलदस्ता ले लेती है. इसके बाद जब टेडी बियर ने अपना वेश हटाया तो युवती को एहसास हुआ कि यह तो उसके पिता हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करे और वह फूट-फूट कर रोने लगती है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले तो युवती ने जाने से मना कर दिया लेकिन बाद में पिता के जिद करने पर वह उनके साथ घर वापस चली गई.