Condom कंपनी के ऐसे सवाल से यूजर के उड़े होश, लोग बोले- ये कैसे होगा

एक कंडोम कंपनी ने राहुल कृष्णन को टेस्टिंग के लिए कई तरह के कंडोम का एक बड़ा पैकेट दिया। कंपनी ने कुछ ही घंटों बाद टेस्ट रिपोर्ट मांगी, जिससे राहुल असमंजस में पड़ गए।

वायरल न्यूज, condom company promotion viral report । कंपनी अपने प्रमोशन के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाताी हैं। इसमें कस्टमर को फ्री में प्रोडक्ट देकर उसके बारे में इंफॉर्मेशन हासिल की जाती है। लेकिन यहां मामला थोड़ा सा पेचीदा हो गया। दरअसल एक कंडोम कंपनी ने राहुल कृष्णनन ( Rahul Krishnan ) को कई व्हेरायटी के कंडोम का बड़ा पैकेट टेस्टिंग के लिए दिया था । इसके ढाई-तीन घंटे के बाद ही टेस्ट रिपोर्ट शेयर करने का मैसेज आ गया। अब राहुल बड़े पशोपेश में है कि वो तीन घंटे के अंदर इतने सारे कंडोम के यूज एंड एक्सपीरिएंस की रिपोर्ट कैसे दे ।

ढाई घंटे में पूछी कंडोम पर रिपोर्ट

प्रोडक्ट कंपनी अक्सर प्रमोशन के लिए अपना आयटम नमूना कस्टमर के पास भेजती हैं, लेकिन कोई कंडोम की 3 घंटे में रिपोर्ट मांगे तो इस पर आश्चर्य किया जा सकता है । बोल्ड केयर के को-फाउंडर राहुल कृष्णन के साथ जब ये घटना हुई तो उन्होंने इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। उन्होंने कैप्शन दिया, "एक नए कंडोम कंपनी आज हमारे ऑफिस में आई, मुझे दोपहर 2:30 बजे नमूनों का एक बड़ा बॉक्स दिया, फिर शाम 5 बजे मुझे मैसेज भेजकर पूछा कि क्या मैंने उन्हें आज़माया है???" उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लोगों से इस पर राय पूछी थी। वहीं अब ये पोस्ट वायरल हो गई है।
a new condom manufacturer came to our office today and gave me a huge box of samples at 2:30pm, then texted me at 5pm to ask if i tried them???

Latest Videos

 

नेटीजन्स ने जताया आश्चर्य
राहुल कृष्णनन की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “यह मेरे लिए नया है। मैंने सिगरेट कंपनियों के साथ इसका एक्सपीरिएंस किया है, लेकिन कंडोम कंपनियों के साथ..नहीं,'' । वहीं दूसरे ने लिखा- "हेहेहेहे... मैं सचमुच नहीं जानता कि यह ट्वीट मेरी टाइमलाइन पर क्यों आया, लेकिन मुझे बहुत फनी लगा।

ये भी पढ़ें-

Highway पर Bike Style में चला रहा था कार, बड़ा हादसा, देखें Viral Video

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी