यह वायरल वीडियो देख भूल जाएंगे मैंगो जूस पीना, लोग इसे बता रहे 'स्लो पॉइजन'

Published : Aug 30, 2024, 01:19 PM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 01:20 PM IST
यह वायरल वीडियो देख भूल जाएंगे मैंगो जूस पीना, लोग इसे बता रहे 'स्लो पॉइजन'

सार

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टेट्रा पैक में मिलने वाला मैंगो जूस बनता है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। ताज़ा फलों की जगह केमिकल और रंगों का इस्तेमाल देखकर सोशल मीडिया पर गुस्सा है।

टेट्रा पैक में आने वाला मैंगो फ्लेवर का जूस या कोल्ड ड्रिंक बहुत लोगों का फेवरेट होता है, बच्चे तो इसके लिए माँ-बाप को तंग करते रहते हैं। लेकिन अब वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ये जूस बनता है, जिसे देखकर मैंगो जूस लवर्स के होश उड़ गए हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

आमतौर पर मैंगो जूस के विज्ञापन आप टीवी पर देखते ही होंगे। ज़्यादातर कंपनियां इस विज्ञापन में ताज़ा फलों से बना जूस बताकर इस जूस को दिखाती हैं। लेकिन असलियत कुछ और ही है। ताज़ा फल छोड़िये, एक भी पीस आम भी इस जूस को बनाते समय इस्तेमाल नहीं किया जाता, ये बात इस वीडियो से पता चल रही है. 

 

एक कंटेंट क्रिएटर ने ये वीडियो पोस्ट किया है। उस वीडियो में दिख रहा है कि जूस बनाते समय बस पीले और लाल रंग के कलर पाउडर, चीनी, सिरप, और बाकी केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, कहीं भी ताज़ा आम नज़र नहीं आता, फिर उसे एक के बाद एक उसी तरह पैक करके जूस के पैकेट में भरकर डिब्बों में भरकर बाज़ार में बेच दिया जाता है। इस वीडियो को टेट्रा पैक मैंगो जूस का नाम देकर पोस्ट किया गया है। ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया, और लोग इस जूस को बनाने के तरीके पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

 

कई लोग सोशल मीडिया को धन्यवाद देते हुए कह रहे हैं कि मैं तो अब तक इस तरह के टेस्टी टेस्टी जूस पीता आ रहा था। अब मैं इन्हें नहीं खरीदूँगा। वहीं कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि वो अब इस तरह के जूस के पैकेट खरीदना बंद कर देंगे। नल का पानी पी लूँगा, व्हिस्की वाइन पी लूँगा लेकिन अब ये जूस पीना छोड़ दूंगा, ऐसा एक यूज़र ने कमेंट किया है। तो एक दूसरा यूज़र ने पूछा है कि इसमें आम के टुकड़े कहाँ हैं? तो एक और यूज़र ने इसे स्लो पॉइज़न बताया है।

कुल मिलाकर ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरानी और डर जाहिर कर रहे हैं।

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video