यह वायरल वीडियो देख भूल जाएंगे मैंगो जूस पीना, लोग इसे बता रहे 'स्लो पॉइजन'

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टेट्रा पैक में मिलने वाला मैंगो जूस बनता है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। ताज़ा फलों की जगह केमिकल और रंगों का इस्तेमाल देखकर सोशल मीडिया पर गुस्सा है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 30, 2024 7:49 AM IST / Updated: Aug 30 2024, 01:20 PM IST

टेट्रा पैक में आने वाला मैंगो फ्लेवर का जूस या कोल्ड ड्रिंक बहुत लोगों का फेवरेट होता है, बच्चे तो इसके लिए माँ-बाप को तंग करते रहते हैं। लेकिन अब वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ये जूस बनता है, जिसे देखकर मैंगो जूस लवर्स के होश उड़ गए हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

आमतौर पर मैंगो जूस के विज्ञापन आप टीवी पर देखते ही होंगे। ज़्यादातर कंपनियां इस विज्ञापन में ताज़ा फलों से बना जूस बताकर इस जूस को दिखाती हैं। लेकिन असलियत कुछ और ही है। ताज़ा फल छोड़िये, एक भी पीस आम भी इस जूस को बनाते समय इस्तेमाल नहीं किया जाता, ये बात इस वीडियो से पता चल रही है. 

Latest Videos

 

एक कंटेंट क्रिएटर ने ये वीडियो पोस्ट किया है। उस वीडियो में दिख रहा है कि जूस बनाते समय बस पीले और लाल रंग के कलर पाउडर, चीनी, सिरप, और बाकी केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, कहीं भी ताज़ा आम नज़र नहीं आता, फिर उसे एक के बाद एक उसी तरह पैक करके जूस के पैकेट में भरकर डिब्बों में भरकर बाज़ार में बेच दिया जाता है। इस वीडियो को टेट्रा पैक मैंगो जूस का नाम देकर पोस्ट किया गया है। ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया, और लोग इस जूस को बनाने के तरीके पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

 

कई लोग सोशल मीडिया को धन्यवाद देते हुए कह रहे हैं कि मैं तो अब तक इस तरह के टेस्टी टेस्टी जूस पीता आ रहा था। अब मैं इन्हें नहीं खरीदूँगा। वहीं कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि वो अब इस तरह के जूस के पैकेट खरीदना बंद कर देंगे। नल का पानी पी लूँगा, व्हिस्की वाइन पी लूँगा लेकिन अब ये जूस पीना छोड़ दूंगा, ऐसा एक यूज़र ने कमेंट किया है। तो एक दूसरा यूज़र ने पूछा है कि इसमें आम के टुकड़े कहाँ हैं? तो एक और यूज़र ने इसे स्लो पॉइज़न बताया है।

कुल मिलाकर ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरानी और डर जाहिर कर रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ