रोनाल्डो का 6 महीने की उम्र का Viral Video, मिल चुके हैं 50 लाख व्यू

फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोनाल्डो की उम्र लगभग 6 महीने की है। रोनाल्डो के पिता की शक्ल बिलकुल उनसे मिलती-जुलती है।

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो वीडियो। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। पेशे से फुटबॉलर रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम पर 638 मिलियन (63 करोड़) फॉलोअर हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया, जिसमें महज 1 हफ्ते की भीतर 50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए। इसी बीच उनका एक वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आ रहें हैं। फुटेज में रोनाल्डो बेहद छोटे है, जिसमें उनकी उम्र 6 महीने के करीब हैं।

 

Latest Videos

 

वीडियो में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो अपने पिता के गोद में बैठे हुए हैं। एक व्यक्ति उन्हें दुलार रहा है। वीडियो की सबसे दिलस्प बात ये है कि रोनाल्डो के पिता की शक्ल बिलकुल बेटे से मिलती-जुलती हैं। एक बार में किसी को भी ऐसा लगेगा कि, जो आदमी बच्चे को गोद में लेकर बैठा है, वो रोनाल्डो ही हैं। वाकई में फुटबॉलर से जुड़ा वीडियो काफी रेयर माना जा रहा है, जिसे अभी तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिसे CristianoXtra के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का क्रेज पूरी दुनिया में है। वो इस समय के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पेशेवर खिलाड़ी हैं। फोर्ब्स के साल 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक साल में 2167 करोड़ रुपये की कमाई की है। रोनाल्डो न सिर्फ अच्छे खिलाड़ी है, बल्कि एक नेक दिल इंसान भी हैं। वो काफी चैरिटी भी करते है, जिसकी मदद से वो कमजोर वर्ग और जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं। उन्होंने एक बार साल 2014 और 13 में जीती हुई ईनामी राशि दान कर दी थी।

ये भी पढ़ें: AI ने नूडल्स के साथ इतना शानदार एक्सपेरिमेंट, वीडियो देख बोले लोग- गजब

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM