निजामाबाद: शादी समारोह में खाने को लेकर दूल्हे और दुल्हन के घरवालों में जमकर मारपीट हुई. यह घटना तेलंगाना के निजामाबाद के नवीपेट में बुधवार को हुई. दुल्हन के घर पर आयोजित शादी के भोज में दूल्हे के कुछ रिश्तेदारों ने मटन करी कम होने की शिकायत की. इसी बात पर शुरू हुई कहासुनी ने बाद में मारपीट का रूप ले लिया.
नवीपेट की रहने वाली एक युवती और नंदीपेट के एक युवक की शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन के दौरान यह मारपीट हुई. भोजन परोसने के दौरान दूल्हे के साथ आए कुछ युवकों ने मटन करी कम होने की शिकायत की. इसके बाद भोजन परोसने वालों से उनकी बहस हो गई. देखते ही देखते मामला दुल्हन के घरवालों पर आ गया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई.
दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और शादी का मंडप रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बर्तन, सामान और कुर्सियां तक एक-दूसरे पर फेंके गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया. मारपीट में करीब 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में एक महिला समेत दोनों पक्षों के 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.