AI ने नूडल्स के साथ इतना शानदार एक्सपेरिमेंट, वीडियो देख बोले लोग- गजब

आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से जनरेटेड एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें नूडल्स को भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है।

Rupesh Sahu | Published : Aug 29, 2024 4:55 PM IST / Updated: Aug 29 2024, 10:54 PM IST

वायरल न्यूज, AI generated noodles kathak viral video । आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस ने एक नई क्रांति ला दी है । भारत की जनता धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल करना सीख रही है। वहीं अब सोशल मीडिया पर भी एआई अपना कमाल दिखा रही है। अब इस टेक्नीक के जरिए शानदार वीडियो भी बनाए जा रहे हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे है । हाल ही में एक क्लिप खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एआई-जनरेटेड वीडियो है जिसमें नूडल्स अटायर में कार्टून शास्त्रीय नृत्य कथक परफॉरेंस करते दिख रहे हैं।

maati_baani इंस्टाग्राम पर बीते दिनों शेयर किए गए वीडियो में एक रील में स्पेगेटी के स्ट्रैंड्स को डांस करते हुए दिखाया गया था, अब इसके सिमिलर नूडल्स शेप में इंडियन क्लासिकल कथक को परफॉरमेंस करते हुए दिख रहे हैं। एआई-जेनरेटिव वीडियो इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है।

 कथक डांस का वीडियो कर रहा यूजर्स को  सरप्राइज

Latest Videos

वीडियो को म्यूजिक माटी बानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जिन्होंने क्लिप में दिखाए गए म्यूजिक की ऑरिजनल ट्रैक बनाया था । कार्तिक शाह द्वारा क्रिएट किए इस वीडियो में कथक स्टाइल को दिखाय गया है। इसमें सबसे बड़ी खासियत यह है कि डांस का हर स्टेप कथक की टिपिकल मुद्राएं दिखाती है, इसमें कोई मिस्टेक नजर नहीं आती है।
 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को 3.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- "वाह...शास्त्रीय संगीत का दर्शन हो गया। एक अन्य ने इसकी तारीफ करते हुए कहा, "वाह, ये तो गजब की क्रिएटिविटी है। आजकल की जनरेशन बहुत टेलेंटेड है।

पहले भी वायरल हुआ था नूडल्स वीडियो

इससे पहले भी तकरीबन ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कपल को खूबसूरत डांस करते हुए दिखाया गया था। 

 



ये भी पढ़ें- 
Viral Video : साड़ी, स्नीकर्स में Professor का धांसू Dance, रैपर बादशाह हुए फिदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'