घरों की छतों पर आराम फरमा रहे मगरमच्छ, गुजरात बाढ़ में सब तबाह, देखें Video

गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने 26 लोगों की जान ले ली है। कई इलाकों में पानी इतना भर गया है कि मगरमच्छ घरों की छतों तक पहुँच गए हैं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

वायरल न्यूज, Gujarat Floods : पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में मूसलाधार बारिश जारी है। बीते तीन दिनों में बाढ़ की चपेट में आने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद, राजकोट, मोरबी, आणंद, भरूच, महिसागर, खेड़ा, जूनागढ़ जिलों में वर्षा ने खूब तांडव मचाया है। वहीं बाढ़ के इलाकों में मगरमच्छों का खौफ भी देखा जा रहा है। कई गांवों और शहरों में इतना पानी भर गया है कि मगरमच्छ बहकर यहां आ गए हैं। इस बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक घर की छत पर मगरमच्छ को आराम करते देखा जा सकता है।

 वडोदरा में बिगड़े हालात

वडोदरा में भारी बारिश के बाद हालात इस कदर खराब हैं कि घरों पहली मंजिल पानी में डूब गई है। कई जगहों पर छतों पर मगरमच्छ आराम फरमा रहे हैं। गुरुवार सुबह ( 29 अगस्त ) अकोटा स्टेडियम इलाकेके  घरों के टैरेस पर मगरमच्छ का कब्जा हो गया । छत पर सुप्त हालातों में एक मगरमच्छ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  दरअसल  एक शख्स ने इस सीन को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। अब इंटरनेट पर ये क्लिप वायरल है । 

Latest Videos

वीडियो पर नहीं हो रहा लोगों को भरोसा

@PTI_News पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ शिकार करने के बाद एकदम शांत अंदाज में छत पर आराम फरमा रहा है। कई लोगों को तो वीडियो पर भी भरोसा नहीं हो रहा है। एक यूजर ने लिखा -भाई ये तो समझ से परे है कि ये साहब छत पर कैसे पहुंचा होगा। वहीं कई लोगों ने बाढ़ के लिए सरकार की ही खिंचाई कर दी । 


देखें वायरल वीडियो- 

 

ये भी पढ़ें- 
ईंट-भट्टे वाले के बेटे का वीडियो वायरल, क्यूटनेस में शाहरुख को दी मात!
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025