ईंट-भट्टे वाले के बेटे का वीडियो वायरल, क्यूटनेस में शाहरुख को दी मात!

सोशल मीडिया पर एक ईंट-भट्टे पर काम करने वाले बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 90 के दशक के एक गाने पर शानदार अभिनय दिखा रहा है। उसकी अदाएं और क्यूटनेस देखकर लोग उसे फ्यूचर का शाहरुख खान बता रहे हैं।

वायरल न्यूज । प्रतिभा किसी अमीरी-गरीबी की मोहताज नहीं है। वो हर जगह विद्यामान रहती है। थोड़ी सी जगह मिलने पर वो अअपना हुनर दिखा देती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें एक ईट-भट्टे का काम करने वाले का बेटा अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहा है। 

क्यूट किड ने दिखाया एक्टिंग टेलेंट
90SS के सुपरहिट सॉन्ग पर इसकी एक्टिंग किसी को भी सरप्राइज कर सकती है। ये गाने के बोल पर लिपसिंग करते हुए हीरो की हुबहू नकल करता दिख रहा है। हालांकि इसकी क्यूटनेस असल हीरो पर भारी पड़ती दिख रही है। लोगों ने तो इसे फ्यूचर का शाहरुख खान तक बता दिया है। बहरहाल ये एक्टिंग फील्ड में जाता है या नहीं ये दीगर बात है लेकिन टेलेंट इसमें कूट-कूटकर भरा हुआ है।

ये दुआ है मेरी रब से गाने पर दी परफॉरमेंस

@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक क्यूट और खूबसूरत बच्चा, सुपरहिट सॉन्ग ये दुआ है मेरी रब से, मुझे आशिकों में सब से तेरी आशिकी पसंद आए गाने पर परफॉरमेंस दे रहा है। बच्चा इस गाने के बोल के मुताबिक एक्टिंग कर रहा है। उसके चेहरे के एक्सप्रेशन भी तेजी से बदलते हैं। वहीं सबसे खूबसूरत बात उसका रोमांटिक अंदाज…इस दौरान उसके पास ही ईट-भठ्ठे का काम कर रहा वर्कर भी उसकी अदाएं देखकर सरप्राइज रह जाता है। इसी बच्चे के पास छोटी सी लड़की भी उसे देखकर खुश हो रही है।
 

Latest Videos


सपने साजन फिल्म का ये गाना

ये सॉन्ग साल 1992 में में रिलीज हुई फिल् Sapna Saajan Ke का है । Alka Yagnik, Kumar Sanu के गाए गाने को राहुल राय और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था। ये गाना सदाबहार है, इसकी मेलोडी आज भी लोगों को अट्रेक्ट करती है। समीर के लिए बोलों को नदीम श्रवण ने संगीत से सजाया था।

ये भी पढ़ें-

Clinic में घुसकर Doctor की पिटाई, महिला ने किए हाथ साफ, हैरान कर देगा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025